Breaking
12 Jan 2025, Sun

गोल्ड और कैश मामले में जीतू पटवारी ने जांच एजेंसियों पर उठाए सवाल,परिवहन विभाग के मौजूदा और पिछले मंत्रियों से क्यों नहीं हुई पूछताछ?

भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में इनोवा कार से पकड़े गए 54 किलो गोल्ड और 11 करोड़ कैश मामले में एक डायरी के कुछ पन्ने सामने आए हैं। दावा है कि ये पन्ने पूर्व परिवहन कॉन्स्टेबल सौरभ शर्मा की डायरी के हैं। इसे लेकर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने जांच एजेंसियों पर सवाल खड़े किए हैं। उन्होंने कहा कि इस केस की जांच तीन एजेंसियां कर रही हैं, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है।

पटवारी ने कहा कि न तो इस मामले में किसी की गिरफ्तारी हुई और न किसी से पूछताछ की गई। ऐसा लग रहा है कि जांच एक जगह आकर रुक गई है। इसके पीछे कौन है, यह पता लगाना जरूरी है। पटवारी ने जांच को जल्द और पारदर्शी तरीके से पूरा करने की मांग की, ताकि सच्चाई सामने आ सके।

जीतू पटवारी ने आगे कहा सौरभ शर्मा के यहां लोकायुक्त, आयकर विभाग और ईडी ने छापेमारी की थी, जिसमें 100 करोड़ रुपए की संपत्ति, 11 करोड़ रुपए कैश और 55 किलो सोना बरामद हुआ था। इस छापेमारी में एक डायरी का जिक्र हुआ था, जिसे मैंने कई बार उठाया है। यह डायरी पब्लिक डोमेन में आनी चाहिए।

उन्होंने आगे कहा कि मैं प्रधानमंत्री से आग्रह करता हूं कि इस मामले में जल्द कार्रवाई की जाए। सौरभ शर्मा को सुरक्षा मिलनी चाहिए और ये पता लगाना चाहिए कि वह कहां है। प्रशासन और शासन जितनी देर करेंगे, डायरी और सौरभ शर्मा के वजूद पर सवाल उठते जाएंगे।

पटवारी ने कहा कि डायरी में 5 महीने के दौरान 50 करोड़ रुपए का हिसाब दिया गया है। डायरी के छह पेज सामने आए हैं, जिसमें बताया गया है कि पैसा कहां से आया और कहां गया। डायरी के पन्नों पर ‘टीएम’ और ‘टीसी’ लिखा हुआ है। ये क्या हैं? क्या ‘टीसी’ ट्रांसपोर्ट कमिश्नर और ‘टीएम’ ट्रांसपोर्ट मिनिस्टर का कोड वर्ड है?’

जीतू पटवारी ने ये भी सवाल उठाया कि बाकी के 60 पेज कहां हैं, क्योंकि पूरी डायरी 66 पन्नों की है। पटवारी ने कहा कि ये पैसा कहां जा रहा था, यह सवाल मध्य प्रदेश की जनता, विपक्ष और मीडिया सब जानना चाहते हैं।

By archana

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *