Bina MLA Nirmala Sapre: विजयपुर उपचुनाव में कांग्रेस को मिली जीत के बाद पार्टी के नेता उत्साहित नजर आ रहे हैं. यही वजह है कि पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने अब प्रदेश में एक और उपचुनाव की मांग छेड़ दी है. दरअसल, उन्होंने बीना विधानसभा सीट से कांग्रेस के टिकट पर चुनाव जीती निर्मला सप्रे को हटाने की मांग की है. क्योंकि निर्मला सप्रे बीजेपी में शामिल हो गई थी, लेकिन उन्होंने अब तक विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा नहीं दिया है, ऐसे में जीतू पटवारी ने उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की बात कही है.
निर्मला सप्रे को हटाने की मांग
पीसीसी चीफ जीतू पटवारी से जब विधायक निर्मला सप्रे को लेकर सवाल किया तो उन्होंने कहा ‘बीना विधायक निर्मला सप्रे के खिलाफ कांग्रेस कानूनी कार्रवाई करेगी. क्योंकि उन्होंने विधायक पद नहीं छोड़ा है. हम तो मांग करते हैं कि निर्मला सप्रे को हटाओ और बीना में उपचुनाव करवाओ.’ पीसीसी चीफ जीतू पटवारी का यह बयान अहम माना जा रहा है. जीतू पटवारी ने कहा कि उपचुनाव में बुधनी के किसानों ने सरकार को संदेश दे दिया है कि जनता हमारे साथ है. हम विजयपुर के साथ-साथ बुधनी में भी जनता का धन्यवाद करने जाएंगे और वहां से फिर से आंदोलन की शुरुआत करेंगे, प्रदेश में सभी मंडियों का घेराव किया जायेगा. पहले हमने जो आंदोलन किया उसका फल हमें बुधनी और विजयपुर में मिला है. बताया जा रहा है कि कांग्रेस बीना की विधायक निर्मला सप्रे के खिलाफ विधानसभा के शीतकालीन सत्र के पहले कानूनी कार्रवाई कर सकती है. माना जा रहा है कि संबंध में विधानसभा अध्यक्ष को भी पत्र लिखा जा सकता है.
उपचुनाव रिजल्ट के बाद बढ़ा जीतू पटवारी का कॉन्फिडेंस
पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने कहा कि विजयपुर की जीत के बाद जनता के बीच जाएंगे और सभी को धन्यवाद देंगे। बुधनी की जनता और कार्यकर्ताओं का भी धन्यवाद देंगे। बुधनी की जनता ने बीजेपी को आइना दिखा दिया। त्यौहार के मौके पर भी हमारे नेता और कार्यकर्ताओं घर नहीं गए। दीवाली, करवा चौथ के मौके पर वहीं डटे रहे। विजयपुर में जिताने के लिए नेताओं ने जान झोंक दी। पटवारी ने विजयपुर की जीत के लिए नीटू सिकरवार के साथ जयवर्धन सिंह, लाखन सिंह यादव समेत कई नेताओं की तारीफ की।
किसानों के मुद्दे पर करेंगे प्रदर्शन
जीतू पटवारी ने किसानों के मुद्दे पर प्रदर्शन की चेतावनी दी है। उन्होंने कहा कि 15 दिन लगातार किसानों के मुद्दे पर हर मंदिर में प्रदर्शन किया जाएगा।विधानसभा का घेराव किया जाएगा। आज प्रदेश में खाद की किल्लत है, किसान परेशान है। गेहूं, चना, सोयाबीन के दाम नहीं मिल रहा है।