Breaking
24 Dec 2024, Tue

जीतू पटवारी पर बाबा साहेब अंबेडकर के अपमान का आरोप, बीजेपी और कांग्रेस के बीच बयानबाजी तेज, वायरल वीडियो

भोपाल। मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसके बाद उन पर बाबा साहेब डॉ. अंबेडकर का अपमान करने का आरोप लग रहा है। वीडियो में दिख रहा है कि जीतू पटवारी ने डॉ. अंबेडकर की फोटो को घुटने पर रखकर उसके पीछे कुछ लिख रहे हैं। इसके बाद सामने के हिस्से को लहराने लगते हैं। बीजेपी ने वीडियो जारी कर लिखा- “जीतू पटवारी ने दिखाया कि वो और कांग्रेस बाबा साहेब का कितना सम्मान करते हैं!”

बताया जा रहा है कि वीडियो आज सोमवार को इंदौर का है, जब जीतू पटवारी के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पुलिस कमिश्नर कार्यालय का घेराव किया था। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस दफ्तर पर हमला किया था, पुलिस इस मामले में आरोपियों पर नामजद रिपोर्ट दर्ज करें।

ये कभी नहीं सुधरेंगे… नरोत्तम मिश्रा

जीतू पटवारी के वीडियो को पूर्व गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने भी अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर किया है। उन्होंने लिखा, “कांग्रेसियों ने नेहरू जी से सीखा आंबेडकर जी को नीचा दिखाने का खेल,जीतू पटवारी ने आंबेडकर जी की तस्वीर को सरेआम सबके सामने पैरो पर रखकर साबित किया कि आंबेडकर जी की तस्वीर उनके लिए सिर्फ एक कागज का टुकड़ा है। हिंदुस्तान की पवित्र भूमि पर नेहरू जी और उनकी कांग्रेस ने हमेशा आंबेडकर जी और दलितों को राजनीतिक फायदे के लिए इस्तेमाल किया है।”

By archana

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *