Breaking
22 Feb 2025, Sat

जन उपकार सेवा समिति ने धूमधाम से मनाई छत्रपति शिवाजी की जयंती

जन उपकार सेवा समिति के तत्वावधान में महाराजा छत्रपति शिवाजी की जयंती बहुत ही धूमधाम से मनाई गई । जालौन चौराहा पर बने पार्क में समिति द्वारा विभिन्न कार्यक्रम भी आयोजित हुए इसके पूर्व समिति द्वारा पार्क की साज सज्जा करवाई गई इसके उपरांत समिति के अध्यक्ष चौधरी जय करन सिंह ने सर्व प्रथम छत्रपति शिवाजी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और उनकी जीवनी पर प्रकाश डालते हुए चौधरी जय करन सिंह ने कहा कि छत्रपति शिवाजी ने अपराजेय समझे जाने वाले मुगल बादशाह औरंगजेब के छक्के छुड़ा दिए और मराठा साम्राज्य की नींव डाली । मुगलों से युद्ध करने के बावजूद उन्होंने मर्यादा का ध्यान रखा एक युद्ध में उनके सेनापति को कुरान हाथ लगा जिसे उन्होंने पूरे अदब के साथ अपने पास सुरक्षित करके एक मौलाना को सौंप दिया एक मुस्लिम सूबेदार को पराजित कर उनकी सेना मुस्लिम महिलाओं को अपने साथ लाई थी शिवाजी ने अपने सेना के अधिकारियों लताड़ लगाई और महिलाओं को उपहार देकर वापस भेज दिया ।इसके उपरांत अन्य सदस्यों ने भी माल्यार्पण किया जिसमें प्रमुख रूप से संजीव सिंह गुड्डू डॉक्टर वीरेंद्र सिंह पहाड़पुरा,शिवपाल सिंह धनतौली,मंगल सिंह लंबरदार, नृपेंद्र सिंह राजा भाई नितिन निरंजन सीकरी राजा,राजीव निरंजन,दिग्विजय सिंह आदि मौजूद थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *