Breaking
11 Dec 2024, Wed

चंदन की खुशबू से महकेगा जालौन,डीम के प्रयास से 1200 पेड़ लगाने का काम शुरू

उरई । जिले अब चंदन के पेडों की खेती कराने कार्य जिला प्रशासन की मदद से शुरू हुआ है यदि सब कुछ ठीक रहा तो एक दिन जालौन चंदन की खुशबू से महकेगा । जिलाधिकारी राजेश पाण्डेय ने बताया कि अभी 1200 पौधे चंदन के लगाए जा रहे है इसके अलावा 1000 पौधे और आने वाले है जिनका आदेश डीएफओ को दिया गया है । उन्होंने बताया कि चंदन को वृक्ष बनने में काफी समय लगता है उन्होंने बताया इस पौधे को वृक्ष बनाने में उर्वरक का प्रयोग नहीं होता है एक पौधे के पास दूसरा पौधा लगाया जाता है जिसकी सहायता से जो पौधा बड़ा होता वह ग्रोथ होने लगती है । उन्होंने बताया कि सभी विकास खंडों में 100 चंदन के पौधे भेजे जाएंगे जिनको वृक्ष बनाने के लिए प्रयास किया जाएगा उन्होंने बताया कि जालौन की मिट्टी का परीक्षण करा लिया गया है वह चंदन के लिए उपयुक्त पाई गई है उन्होंने बताया कि यदि सब कुछ ठीक रहा तो एक दिन जालौन चंदन की लकड़ी से महकता हुआ दिखाई देगा ।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *