MP IPS Promotion: मध्यप्रदेश में साल 2024 के अंतिम दिन यानी 31 दिसंबर को गृह विभाग ने कई आईपीएस अफसरों को पदोन्नत किया है। इसमें इंदौर के पुलिस कमिश्नर संतोष कुमार सिंह सहित कई IPS शामिल हैं। संतोष कुमार सिंह को ADG (अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक) के रूप में पदोन्नत किया गया है। साथ ही चार डीआईजी को प्रमोट कर IG और चार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक स्तर के अधिकारियों को पदोन्नत कर DIG बनाया गया है।
प्रमोट होने वाले इन पुलिस अफसरों को एक जनवरी 2025 से नए वेतनमान का लाभ मिलेगा। गृह विभाग ने 2000 बैच के आईपीएस अधिकारी संतोष कुमार सिंह को एडीजी पद पर प्रमोट किया है। संतोष सिंह वर्तमान में इंदौर के पुलिस कमिश्नर हैं। पदोन्नति के बाद एडीजी, इंदौर पुलिस कमिश्नर के पद पर ही काम करते रहेंगे।
एक अन्य आदेश में 2007 बैच के आईपीएस अफसर डीआईजी छिंदवाड़ा सचिन कुमार अतुलकर को पदोन्नत कर आईजी बनाया गया है। इसी तरह डीआईजी चंबल रेंज कुमार सौरभ, उप पुलिस महानिरीक्षक विसबल मध्यक्षेत्र कृष्णावेनी देसावतु और डीआईजी प्लानिंग (PHQ) जगत सिंह राजपूत को प्रमोशन कर आईजी (IG) बनाया गया है। इनकी पोस्टिंग में बदलाव नहीं किया गया है यानी पदस्थापना यथावत रहेगी। गृह विभाग द्वारा जारी एक अन्य आदेश में रुचिका जैन को प्रोफार्मा पदोन्नति दी गई है। जैन का नाम सीनियरिटी लिस्ट में कुमार सौरभ से ऊपर होगा।
पदोन्नति आदेश में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रेडियो भोपाल विजय कुमार खत्री को डीआईजी बनाया गया है। इसी तरह पुलिस अधीक्षक अशोक नगर विनीत कुमार जैन, पुलिस अधीक्षक धार मनोज कुमार सिंह और सहायक पुलिस महानिरीक्षक एसआईएसएफ पीएचक्यू राकेश कुमार सिंह को प्रमोट कर डीआईजी बनाया गया है। प्रमोशन के बाद इनकी पदस्थापना भी यथावत रखी गई है।