Breaking
2 Jan 2025, Thu

एसपी ऑफिस में नेता पर भड़के IPS ऑफिसर,”बदतमीजी नहीं चलेगी एसपी ऑफिस में…”

मध्य प्रदेश के गुना पुलिस अधीक्षक ऑफिस में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने हंगामा कर दिया, बताया जा रहा है कि कार्यालय में हंगामा कर रहे ABVP कार्यकर्ताओं को एसपी ने भला बुरा सुना दिया जिसका वीडियो अब वायरल हो रहा है। सूत्रों कि माने तो जिला संयोजक अतुल बुधौलिया के नेतृत्व में ABVP कार्यकर्ता जिला खेल अधिकारी के खिलाफ शिकायत करने के लिए एसपी ऑफिस पहुंचे थे इस दौरान ABVP कार्यकर्ताओं ने कार्यालय में मौजूद पुलिसकर्मियों को “चुटकी” बजाकर आदेश दिया कि “अपने एसपी को बुलाकर लाओ साथ ही पुलिसकर्मियों से बदसलूकी भी की। इधर हंगामे की आवाज सुनकर एसपी संजीव कुमार सिंहा अपने कक्ष से बाहर निकल आए और एबीवीपी कार्यकर्ताओं से चर्चा करने की अनुमति दे दी पर एबीवीपी नेता अतुल बुधौलिया ने दोबारा फरमान जारी करते हुए कह दिया कि “जहां हम खड़े हैं, वहां एसपी को हमारे पास लेकर आओ” एबीवीपी नेता की बदतमीजी देखकर एसपी संजीव कुमार सिंह खुद ही भीड़ के बीच कूद पड़े इस दौरान पुलिस कप्तान को गुस्से में देखकर नेता जी की हवा निकल गई। जिसके बाद एसपी ने नेता जी को सख्त लहजे में समझाते हुए कह दिया कि “बदतमीजी नहीं चलेगी एसपी ऑफिस में…वही अपने अधिकारी को देखकर आसपास में मौजूद अन्य पुलिसकर्मियों ने ABVP कार्यकर्ताओं को खदेड़ दिया जिसका वीडियो अब वायरल हो रहा है, इधर अपने प्रभाव को कम होता देखकर एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने एसपी ऑफिस में ही धरना दे दिया इस दौरान वहां मौजूद थाना प्रभारी के साथ भी बहसबाजी की गई साथ ही तीन थाना प्रभारियों को धमकाया गया। इधर ABVP के जिला संयोजक अमित बुधौलिया ने बताया कि वे खेल अधिकारी दुर्गेश सक्सैना की शिकायत लेकर एसपी ऑफिस पहुंचे थे ग्रीष्म कालीन शिविर के नाम पर भ्रष्टाचार किया गया है, ज्ञात हो कि ABVP नेताओं ने पहले भी कलेक्टर कार्यालय में भी बिना अनुमति के दिग्विजय सिंह का पुतला दहन कर दिया था जिसके बाद कलेक्टर से विवाद हो गया था एक मिशनरी स्कूल में भी हंगामा किया गया था।

By archana

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *