Breaking
18 Jan 2025, Sat

पहली पोस्टिंग लेने जा रहे IPS हर्ष वर्धन की सड़क हादसे में मौत, 25 की उम्र में बने IPS, कर्नाटक में हुई थी पहली पोस्टिंग

मध्य प्रदेश के रहने वाले IPS अधिकारी हर्षवर्धन सिंह के घर में खुशी थी, क्योंकि हर्षवर्धन सिंह अपनी ट्रेनिंग पूरी करने के बाद पहली पोस्टिंग लेने के लिए जा रहे थे, लेकिन उनकी पहली पोस्टिंग की खुशियां मातम में बदल गई, क्योंकि कर्नाटक के हासन में हुए सड़क हादसे में हर्षवर्धन सिंह की मौत हो गई. वह 2023 बैच के आईपीएस अधिकारी थे, जिन्होंने हाल ही में अपनी ट्रेनिंग की पूरी की थी. वे हासन जिले में सहायक पुलिस अधीक्षक का पद संभालने वाले थे.

सीएम मोहन यादव ने जताया दुख

आईपीएस हर्षबर्धन के पिता सिंगरौली जिले के देवसर में पदस्थ एसडीएम अखिलेश सिंह के बेटे थे. उनका 2023 में आईपीएस के लिए चयन हुआ था, जिसके बाद उन्होंने मैसूर स्थित कर्नाटक पुलिस अकादमी में ट्रेनिंग ली थी. उनके निधन पर सीएम मोहन यादव ने भी दुख जताया है. सीएम ने ट्वीट करते हुए लिखा ‘मध्यप्रदेश के जबलपुर निवासी कर्नाटक कैडर के 2023 बैच के IPS श्री हर्षबर्धन का ‘कर्नाटक पुलिस अकादमी’ से प्रशिक्षण समाप्त कर हसन जिले में अपनी पहली पोस्टिंग के लिए लौटते समय सड़क दुर्घटना में असामयिक निधन का समाचार अत्यंत ही दुखद एवं दुर्भाग्यपूर्ण है. भारतीय पुलिस सेवा के एक युवा अफसर का इस तरह चले जाना निश्चित ही राष्ट्र के लिए क्षति है. शोकाकुल परिवारजनों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं हैं. बाबा महाकाल से प्रार्थना है कि दिवंगत पुण्यात्मा को मोक्ष व शांति प्रदान करें.’

हर्षवर्धन सिंह होनहार थे, उन्होंने पहले ही अटेम्ट में UPSC क्रेक कर लिया था. हर्षवर्धन ने इंजीनियरिंग की डिग्री ली थी, लेकिन इंजीनियरिंग करने के बाद 2022-23 में उन्होंने UPSC पास किया था, जिसके बाद उन्होंने IPS बनने का फैसला किया, उन्हें ऑलइंडिया में 153वीं रैंक मिली थी. उनके निधन पर कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमेया ने भी दुख जताया है.

By archana

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *