अरुण कुमार शेंडे
रायसेन ऐतिहासिक नगरी सांंची के रेलवे स्टेशन रोड पर स्थित केंद्रीय जिला सहकारी बैंक के मुख्य द्वार पर एक पेड आडा होकर गिरने की कगार पर पहुंच गया इस पेड को न तो हटाया जा सका न ही हटाने की अनुमति ही दी गई जिससे दुर्घटना की आशंका बढ गई हैं जानकारी के अनुसार रेलवे स्टेशन रोड पर स्थित केंद्रीय जिला सहकारी बैंक की शाखा स्थित है इस बैंक के मुख्य द्वार के सामने ही एक पेड जो काफी पुराना हो गया है आडा होने लगा इस बैंक में बडी संख्या में किसानों के साथ खाता धारक आते जाते रहते हैं तथा सारा दिन बैंक अधिकारी कर्मचारियों का आना जाना रहता है हालांकि तेज हवा के साथ ही इस पेड की कुछ डाल पूर्व में गिर भी चुकी हैं इस पेड के आडे होने से खतरे की आशंका बढ गई है इस मामले में अधिकारियों कर्मचारियों द्वारा इस पेड को हटाने नगर परिषद प्रशासन को पत्र लिखकर तथा मौखिक रूप से हटाने अवगत कराया है इसके साथ ही इस पेड को हटाने के लिए तहसील कार्यालय तक मैं आवेदन किया गया परन्तु न तो इस पेड को हटाया जा सका न ही इसके हटाने की अनुमति ही दी जा सकी जिससे इस पेड से कभी भी अनहोनी घटना घटने की आशंका बढ गई है तब प्रशासन को किसी अनहोनी का ही इंतजार हो रहा है ऐसा भी नहीं है कि नगर भर में पेड सुरक्षित रहे हो बडे बडे पेडों को पशुचिकित्सालय परिसर में तथा रेशम केंद्र में कटाई किये दिखाई देते है इसके साथ ही अन्य स्थानों पर भी पेडों का सफाया आसानी से कर दिया जाता हैं जब जहां खतरा मंडराने लगता है वहां न तो प्रशासन अनुमति ही दे पाता है न ही स्वयं ऐसे खतरनाक पेडों को हटाने ही आगे बढ़ पाता है जिससे लोग ऐसी घटनाओं से आशंकित होते रहते हैं