Breaking
19 Jan 2025, Sun

अंतरराष्ट्रीय निशानेबाज मनु भाकर की नानी और मामा की माैत, सड़क दुर्घटना में गई जान

Manu Bhaker Road Accident Uncle Grandmother Death: पेरिस ओलंपिक्स 2024 की डबल मेडलिस्ट मनु भाकर के घर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. अभी कुछ दिन पहले ही उन्हें राष्ट्रपति ने खेल रत्न पुरस्कार देकर सम्मानित किया था, लेकिन अब नानी और मामा की सड़क दुर्घटना में हुई मौत ने मनु भाकर और उनके परिवार को झकझोर दिया है. यह हादसा रविवार सुबह चरखी दादरी स्थित महेंद्रगढ़ बाईपास रोड पर हुआ है. दरअसल मनु के मामा और नानी स्कूटी से सफर कर रहे थे, अचानक एक ब्रेजा गाड़ी ने दोनों को टक्कर मार दी. टक्कर का प्रभाव इतना था कि दोनों ने घटनास्थल पर ही दम छोड़ दिया.

पुलिस जानकारी मिलते ही घटनास्थल पर पहुंची, जिसके बाद मनु भाकर के मामा और नानी के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. पुलिस के पहुंचने तक घटना को अंजाम देने वाला गाड़ी का ड्राइवर फरार हो चुका था. अब पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और ड्राइवर की तलाश अभी भी जारी है. पुलिस ने मृतकों की पहचान 50 वर्षीय युद्धवीर (मामा) और 65 वर्षीय सावित्री (नानी) के रूप में की है. दोनों मूल रूप से हरियाणा के भिवानी जिले के कलाली गांव के निवासी थे.

कैसे हुआ हादसा?

मनु भाकर के मामा युद्धवीर हरियाणा रोडवेज में चालक का काम करते थे. दरअसल वो सुबह नौकरी पर जाने के लिए स्कूटी से निकले थे, वहीं मनु की नानी सावित्री को अपने छोटे बेटे के घर जाना था, जो लोहारु चौक पर स्थित है. इस कारण युद्धवीर और सावित्री एकसाथ स्कूटी पर निकले थे, लेकिन कलियाणा मोड़ के पास पहुंचते ही गलत साइड से आ रही तेज रफ्तार ब्रेजा गाड़ी ने उन्हें टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि गाड़ी सड़क किनारे पलट गई, वहीं मनु भाकर के मामा और नानी ने मौके पर ही दम तोड़ दिया.

By archana

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *