उरई । जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय व पुलिस अधीक्षक डॉ० दुर्गेश कुमार ने जिला कारागार का संयुक्त रूप से निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान उन्होंने कारागार अस्पताल में जाकर भर्ती कैदियों से मुलाकात की और उनसे वार्ता कर उनकी समस्याओं के संबंध में जानकारी ली। जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने विभिन्न बैरकों, अस्पताल, भोजनालय, भंडार कक्ष आदि का निरीक्षण किया तथा संबंधित को निर्देश दिए कि जेल में जेल मैनुअल के अनुसार कैदियों को सभी सुविधाएं मुहैया कराई जाएं, साथ ही जेल की साफ-सफाई बनाये रखने व जेल में निरुद्ध कैदियों का बराबर मेडिकल चेकअप कराने के भी निर्देश दिए गए। उन्होंने निर्देशित किया कि जेल परिसर में किसी भी प्रकार की प्रतिबंधित सामग्री का प्रवेश न हो, उन्होंने इस सम्बंध में रोस्टर बनाकर प्रतिदिन जांच-पड़ताल करने का भी निर्देश दिया ताकि जेल में किसी भी प्रकार की अनियमितता का सामना न करना पड़े। इस निरीक्षण के दौरान उन्होंने बंदियों के स्वास्थ्य, शिक्षा और सुधारात्मक कार्यक्रमो को चलाये जाने के निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान जेल अधीक्षक नीरज देव सहित सम्बन्धित अधिकारी मौजूद रहे।