उरई । जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय ने नगरीय निकायों में प्रचलित विकास कार्यो की मासिक समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में कर सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने निर्देशित किया कि पेयजल की व्यवस्था दुरस्त रखे, किसी को भी पानी की समस्या न होने पाए। उन्होंने कहा कि अगर कही भी कूड़ा जलता पाया गया तो सम्बंधित अधिकारी उत्तरदायी होगा, इसलिए कूड़ा न जलने पाए यह सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने निर्देशित किया कि सभी अधिशासी अधिकारी द्वारा स्वच्छता के प्रति विशेष ध्यान दिया जाए, सड़को पर गंदगी मिलने पर सम्बन्धित अधिकारी के विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने अधिशासी अधिकारियों को निर्देशित किया कि जो कार्य लंबित है उनको तत्काल पूर्ण कराये, अगर कार्य मे गड़बड़ी मिली तो सम्बन्धित के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी अपने कार्यालयों में रूफटाफ हार्वेस्टिंग सिस्टम लगाए। उन्होंने निर्देशित किया कि राजस्व वसूली में तेजी लाये। उन्होने अधिशासी अधिकारी उरई को निर्देशित किया कि स्वच्छ भारत अभियान के तहत कलेक्ट्रेट परिसर में मॉडल शौचालय बनाया जाए। जिलाधिकारी ने अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत माधौगढ़ द्वारा 15वां वित्त आयोग की संस्तुतियों के आधार पर स्वीकृत निर्माण कार्यो को कराये जाने की अत्यंत धीमी गति तथा तहसील परिसर माधौगढ़ में जल-भराव की समस्या के समाधान हेतु प्रभावी कार्यवाही किये जाने में शिथिलता के लिए नोटिस निर्गत किये जाने के निर्देश दिए। उन्होंने अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद जालौन एवं कालपी तथा अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत कदौरा को निर्माण कार्यो की अत्यंत धीमी गति तथा सफाई व्यवस्था में उदासीनता हेतु चेतावनी निर्गत किये जाने के निर्देश दिए। उन्होने निर्देशित किया कि रैन बसेरा में पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित किया जाए और साथ ही निरंतर अलाव जलाए जाए। उन्होंने निर्देशित किया कि गौशाला में गौवंशो को शीत लहर से बचाव हेतु त्रिपाल एवं अलाव की व्यवस्था सुनिश्चित रहे।
इस अवसर पर अतिरिक्त उप जिलाधिकारी मनोज कुमार, समस्त अधिशाषी अभियंता आदि सहित सम्बंधित अधिकारी मौजूद रहे।