Breaking
23 Jan 2025, Thu

थाने में दारोगा ने युवक को बेल्ट से पीटा, वीडियो वायरल

उत्तर प्रदेश के इटावा जिले में बेल्ट और जूतों से पिटाई का वीडियो वायरल होते ही एसएसपी ने पीटने वाले चौकी प्रभारी को लाइन हाजिर करते हुए विभागीय जांच के आदेश दिए हैं।

इटावा के महेवा चौकी में अभियुक्त को थर्ड डिग्री देने का गुरुवार को वीडियो सोशल मीडिया वायरल होते ही हड़कंप मच गया। बेल्ट और जूतों से पिटाई का वीडियो वायरल होते ही एसएसपी ने पीटने वाले चौकी प्रभारी को लाइन हाजिर करते हुए विभागीय जांच के आदेश दिए हैं। मामला बीते 9 सितंबर का बताया जा रहा है। हालांकि वायरल वीडियो की पुष्टि आपका अखबार हिंदुस्तान नहीं करता है।

बकेवर थानाक्षेत्र की महेवा चौकी में अभियुक्त की पिटाई का वीडियो गुरुवार काफी तेज वायरल हुआ। वीडियो में एक पुलिसकर्मी खड़ा है और दूसरा बेल्ट से पिटाई कर रहा है। इस संबंध में जब एसएसपी संजय वर्मा से बात की गई तो उन्होंने बताया कि वायरल वीडियो 9 सितंबर का है। वीडियो में महेवा चौकी इंचार्ज जगदीश भाटी आरोपी मयंक मिश्रा को पीट रहे हैं। आरोपी के खिलाफ उसके पिता ने थाने में तहरीर दी थी। पिता ने बताया था कि बेटे ने उन्हें और बेटी के साथ मारपीट की थी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया था। इसी के तहत चौकी प्रभारी आरोपी को पकड़कर चौकी लाए थे। लेकिन इस तरह पीटना गलत है। दरोगा को लाइन हाजिर करते हुए विभागीय कार्रवाई के आदेश दिए गए हैं।

By archana

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *