उरई । जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय ने आज कालपी में संचालित एमआरएफ सेंटर और स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत 3 टन के टीपीडी वेस्ट प्रोसेसिंग पिट कंपोस्ट निर्माण कार्य का औचक निरीक्षण किया और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने एमआरएफ सेंटर की स्थिति का जायजा लिया, जिसकी क्षमता 5 टन प्रतिदिन है। उन्होंने बताया कि सेंटर में प्रतिदिन 4 से 5 कुंतल कचरा आता है और निर्देश दिया कि इस कचरे का उचित तरीके से प्रसंस्करण किया जाए ताकि अधिकतम उत्पादन प्राप्त किया जा सके।
स्वच्छ भारत मिशन के तहत कालपी में बन रहे 3 टन के टीपीडी वेस्ट प्रोसेसिंग पिट कंपोस्ट निर्माण कार्य की गुणवत्ता पर जिलाधिकारी ने टीम गठित कर जाँच के आदेश दिए उन्होंने जाँच अधिकारियों को निर्देशित किया कि इस निर्माण कार्य की गुणवत्ता की जांच की जाए और इसे शीघ्र सुधारने के निर्देश दिए तथा दोषी कार्मिकों के विरुद्ध कार्यवाही का प्रस्ताव दें। जिलाधिकारी ने इस निरीक्षण के दौरान स्वच्छता और कचरे के प्रबंधन में किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरतने की हिदायत दी।
इस अवसर पर उप जिलाधकारी सुशील सिंह, क्षेत्राधिकारी अवधेश कुमार, अधिशासी अधिकारी अवनीश कुमार शुक्ला आदि सहित सम्बंधित अधिकारी मौजूद रहे।