Breaking
15 Jan 2025, Wed

मंडी थाने का सूचना संकलन बना उगाही का गढ़, उगाही कर थाना प्रभारी पुलिस का नाम कर रहे बदनाम

अजय राज केवट माही

प्रखर न्यूज़ व्यूज एक्सप्रेस भोपाल मध्य प्रदेश

शुजालपुर मंडी थाने का सूचना संकलन बना उगाही संचलन डेली कलेक्शन के रूप में काम कर शहर में अवैध उगाही कर मंडी पुलिस के मुंह कालिख पोतने का काम कर ईमानदार थाना प्रभारी की छबि को धूमिल करने का काम मनोज यादव द्वारा उगाही के माध्यम से कर रहा गांजे से लेकर स्मैक तक का व्यापार सूचना संकलन मनोज यादव की उगाही के माध्यम से जोरो पर संचालित किया जा रहा है

पहले जुए में भी मनोज यादव का पैसे लेते ऑडियो हुआ था वायरल

विगत दिनों देहंदी जोड़ पर पकड़ाए लाखों के जुआ में ये लालची भेड़िया भी लिप्त था मगर नेता नगरी की का शरण लिया कार्यवाही से बच गया जिसका एक ऑडियो रिकॉर्डिंग भी सोसल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था जिसमें कई पुलिस जवान लाइन भी हुए थे मगर ये उगाही मास्टर कार्यवाही से बच गए थे

प्रत्येक एक ट्रॉली पर 500 रुपए मनोज यादव का कमीशन

कुछ दिन पूर्व एक किसान की उपच एक बीना लाइसेंस के व्यापारी से पुलिस जवान मनोज यादव की सेटिंग कर किसानों की 25 क्विंटल को चिप वाले काटे से कम तौल कर 25 का 20 या 22 क्विंटल बता कर किसान के साथ धोखाधड़ी उसकी उपज को कम तौल कर चलता कर देते जिसका प्रत्येक ट्रॉली पर 500 कमीशन सूचना संकलन मनोज यादव की जेम में जाता था मगर इस भेड़िए को ये नहीं पता कि किसान कितनी मेहनत करता है दिन रात एक कर फसल तेयार करते जब जाकर किसान पैसा देख पाता है 500 रुपए कमीशन लेना भी इस महाशय ने स्वीकार किया था

एसडीओपी सहाब मनोज यादव पर क्यों नहीं करते कार्यवाही

कई बार सुर्खियो में रहा ये लालची सूचना संकलन मनोज यादव के काले कारनामों को चैनलों व अखबारों के माध्यम से उजागर किया गया था जिसमें इस महाशय का ऑडियो रिकॉर्डिंग भी जमकर वायरल हुआ था मगर साहब भी कार्यवाही करने से बचते क्यों आते ये भी आम जनता के मुंह पर चर्चा का विषय बना हुआ हैं शेष खबर अगले अंक में,,,,,

By archana

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *