Breaking
22 Feb 2025, Sat

IND vs ENG: नौ मिनट के अंदर 3 बार बुझी फ्लड लाइट, खिलाड़ियों को छोड़ना पड़ा मैदान, 27 मिनट बाद शुरू हुआ खेल

भारत और इंग्लैंड के बीच जारी दूसरे मैच को फ्लड लाइट की खराबी के कारण रोकना पड़ा। इसकी वजह से दोनों टीमों के खिलाड़ियों को मैदान से वापस जाना पड़ा। इस दौरान रोहित शर्मा और शुभमन गिल काफी नाराज नजर आए।

नौ मिनट में तीन बार गई लाइट

तीन मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला कटक के बाराबटी स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में फ्लड लाइट बाधा बनी। नौ मिनट के भीतर तीन बार लाइट जाने के कारण मुकाबला बीच में ही रोकना पड़ा।

खिलाड़ियों को छोड़ना पड़ा मैदान

फ्लड लाइट की खराबी के कारण दोनों टीमों के खिलाड़ियों को मैदान छोड़ना पड़ा। रोहित शर्मा और शुभमन गिल के चेहरे पर निराशा साफतौर पर नजर आ रही थी। हालांकि, 27 मिनट बाद मुकाबला दोबारा शुरू हुआ। 6:48 बजे खिलाड़ी मैदान पर लौटे और मैच शुरू हो गया।

दरअसल, कटक वनडे में भारतीय पारी के दौरान शाकिब महमूद 7वें ओवर में गेंदबाजी करने आए। इस ओवर के आगाज से पहले ही फ्लडलाइड की रोशनी चली गई लेकिन कुछ देर में ठीक हो गई। हालांकि पहली गेंद के बाद फिर से फ्लडलाइड में दिक्कत हुई। फ्लडलाइड पहले थोड़ा टिमटिमाई और फिर अचानक से बंद हो गई। इससे भारतीय कप्तान रोहित शर्मा थोड़े नाखुश नजर आए और अंपायर से काफी देर तक बात की। इस दौरान फ्लडलाइड की बत्ती गुल रही जिसके चलते मैच को रोक दिया गया और दोनों टीमों के खिलाड़ी मैदान के बाहर चले गए।

By archana

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *