Breaking
16 Oct 2024, Wed

नगर परिषद कार्यालय निर्माण होने की बढ गई संभावना

अरुण कुमार शेंडे

प्रखर न्यूज़ व्यूज एक्सप्रेस 

Advertisements

नगर परिषद कार्यालय निर्माण होने की बढ गई संभावना

रायसेन सांची विधानसभा क्षेत्र सांची इस विश्व ऐतिहासिक स्थल की कमान संभालने वाली नगर परिषद अपने स्वयं के कार्यालय की जुगत भिडाने मे लगी है अब वह दिन दूर नहीं जब नगर परिषद अपने स्वयं के जर्जर कार्यालय को छोड़ने की संभावना बढ गई है
जानकारी के अनुसार इस ऐतिहासिक स्थल की कमान नगर परिषद के कंधों पर बरसों से चली आ रही है हालांकि इस स्थल की कमान विशेष क्षेत्र विकास प्राधिकरण भी सम्हाल चुका है तथा प्राधिकरण द्वारा ही इस कार्यालय का निर्माण कराया गया था इसके बाद नगर परिषद अस्तित्व में आई परन्तु अपने भवनों की सुध लेने की फुरसत नहीं मिल सकी जैसे जैसे समय गुजरा परिषद कार्यालय भवन अपनी जर्जरता की कहानी स्वयं बयां करने लगा नगर परिषद भवन के हालात इतने बत्तर हो चले कि इसमे बैठनेवाले अधिकारी कर्मचारी सहित जनप्रतिनिधि भी भयभीत होने लगे इस भवन के भीतरी भाग दीवारों में दरारें दिखाई देने लगी जगह जगह फर्श भी तहसनहस हो चले और तो और अधिकारी कर्मचारियों को इस भवन के ऊपर पन्नी डालकर समय बिताना पडा अब इस भवन की हालत खस्ता देख परिषद ने अपने स्तर पर प्रस्ताव पारित करते हुए नवीन भवन निर्माण की स्वीकृति प्रदान कर दी बताया जाता हैं कि नगर परिषद कार्यालय भवन हेतु रेलवे स्टेशन के समीप महेद्रा काम्प्लेक्स जिसे विकास प्राधिकरण द्वारा निर्मित कराया गया था वह भी पूरी तरह जर्जर हालत में पहुंच चुका है तब इस भवन को ढहा कर इस स्थल पर कार्यालय भवन निर्मित कराने की प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी है इसके साथ ही इस काम्प्लेक्स भवन को पूरी तरह ढहाया जायेगा एवं इस काम्पलेक्स मे जिन व्यवसाइयों को दुकान आवंटित की गई थीं उनसे भी खाली कराने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है ।तब संभावना बढ रही हैं कि अब नगर परिषद कार्यालय को नवीन भवन के भूमि पूजन की भी आस दिखाई देने लगी है नगर परिषद का पीछा इस जर्जर भवन से जल्दी ही छूट जायेगा बताया जाता है टेडर प्रक्रिया की भी शुरुआत हो चुकी हैं तथा नगर परिषद को नवीन भवन मिलने से इंकार नहीं किया जा सकता है अब लोगों मे भी चर्चा शुरू हो चुकी है कि नगर परिषद को नया कार्यालय भवन तो मिल जायेगा परन्तु इस भवन निर्माण की गुणवत्ता से पर विशेष ध्यान देने की जरुरत होगी वरना सांची थाना भवन जो एक साल में ही अपनी गुणवत्ता की कहानी बयां कर चुका कहने को तो नवीन भवन हो परन्तु गुणवत्ता विहीन निर्माण से सरकार के लाखों करोड़ों रुपये पर पलीता लग जाये इस कार्यालय भवन के निर्माण को उच्च स्तरीय जांच टीम की निगरानी में करने की जरुरत मेहसूस की जा रही हैं तथा लोग भी चर्चा करते दिखाई देने लगे हैं

By archana

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *