Breaking
13 Nov 2024, Wed

नगर पंचायत अटसु में दो दिवसीय दंगल प्रतियोगता का शुभारंभ।

औरैया – अजीतमल तहसील के नगर पंचायत अटसु में दो दिवसीय दंगल का शुभारंभ हुआ जिसके मुख्य अतिथि भाजपा जिला अध्यक्ष भुवन प्रकाश गुप्ता ने फीता काट कर दंगल प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। भाजपा जिला अध्यक्ष और ब्लाक प्रमुख ने 11 हजार रूपए की कुस्ती जिला जीत पहलवान मनोज क्योटरा के ऊपर रखी जो भी पहलवान उनसे हांथ मिलाकर कुस्ती जीतेगा उसको ईनाम दिया जाएगा। इस दंगल प्रतियोगिता में दिल्ली, यूपी,हरियाणा, पंजाब, राजस्थान आदि राज्यों के पहलवान भाग लिया कल कई और बड़ी बड़ी कुस्ती होगी दंगल में रेफरी की भूमिका में विद्यार्थी पहलवान भारामऊ कानपुर देहात, और पहलबान प्रमोद पाठक जालौन, दंगल में प्रभाकर कुशवाह (नेता जी) कमेंटेटर की भूमिका निभाई।आज के विजेता पहलवान ऋषभ क्योट्रा औरैया,शिवपूजन औरैया, आशु चकरनगर ,गौरव कन्नौज, हनी औरैया, प्रेम दिल्ली, आदि पहलवान विजयी रहे।कल के दंगल प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि अपर जिलाधिकारी महेंद्र पाल सिंह और अतिथि डिप्टी कलेक्टर हरिश्चंद्र, एसडीएम अजीतमल गरिमा सोनकिया विशिष्ट अतिथि ब्लॉक प्रमुख रजनीश पांडे, अतिथि कमलेश अवस्थी, यशवीर सिकरबर ,अखिलेश चक चेयरमैन प्रतिनिधि बाबरपुर अजीतमल, नगर पंचायत अटसु चेयरमैन प्रतिनिधि, समस्त नगर पंचायत सभासद,नगर वासी आदि लोग मौजूद रहे।

By archana

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *