Breaking
2 Jan 2025, Thu

दीवाली के त्योहार को देखते हुए मिलावट के लिए जनमानस को फूड बैन के माध्यम से किया गया जागरूक ।

उरई । जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय के निर्देश के क्रम में आगामी दीवाली पर्व व अन्य त्यौहारों के दृष्टिगत फूड वैन (एफ०एस० डब्ल्यू०) के माध्यम से खाद्य कारोबारकर्ताओं एवं उपभोगताओं तथा आम जनमानस को मिलावटी खाद्य पदार्थो की रोकथाम के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से जनपद जालौन के समस्त तहसीलों व नगरीय क्षेत्र में जन जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। जिसके कम में आज माधौगढ तहसील के मैन बाजार माधौगढ़ में लगभग 122 आम जनमानस को मिलावट के प्रति जागरूक किया गया तथा घरेलू नुस्खों के माध्यम से खाद्य पदार्थो विशेषकर दूध, दुग्ध से निर्मित पदार्थ, खोया, पनीर, घी, तेल, मसालें की मौके पर जॉचकर मिलावटी खाद्य पदार्थों की पहचान के सम्बन्ध में जानकारी प्रदान की गयी।

प्रवर्तन दल द्वारा इण्डस्ट्रयल एरिया उरई से हरिओम मिल्क प्रोडक्ट के प्रतिष्ठान का निरीक्षण कर खाद्य पदार्थ बर्फी का नमूना संग्रहित कर जॉच हेतु प्रयोगशाला प्रेषित किया गया। आगामी दीपावली पर्व के दृष्टिगत कार्यवाही निरन्तर जारी रहेगी। टीम में डॉ० जतिन कुमार सिंह सहायक आयुक्त (खाद्य)-II, कन्हैयालाल यादव व महेश प्रसाद खाद्य सुरक्षा अधिकारी मौजूद रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *