Breaking
22 Jan 2025, Wed

पत्रकार सम्मेलन में पत्रकार भवन हेतु 10 लख रुपए देने की मंत्री  इंदर सिंह परमार ने की घोषणा

विनोद कुमार सक्सेना

प्रखर न्यूज व्यूज एक्सप्रेस

शुजालपुर,, मध्य प्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ का प्रादेशिक सम्मेलन शुजालपुर में आयोजित किया गया जिसमें प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री  इंदर सिंह परमार ने शुजालपुर में पत्रकार भवन हेतु 10 लख रुपए देने की घोषणा की मंत्री श्री परमार ने कहा कि पत्र का र अपनी कड़ी मेहनत से समाज की सेवा करता है इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष श्री शलभ भदोरिया ने अपने उद्बोधन में कहा कि सूर्पनखा कि जब प्रभु श्री राम ने नाक कटी तो उसमें रावण के पास जाकर गलत संदेश दिया जिसके कारण पूरी राक्षस जाति का विनाश हो गया आज भी समाज में सूर्पनखा जैसी कुरीतियां किया है जो समाज को गंदा कर रही है सूर्पनखा जैसी कुरीतियों से सावधान रहना बहुत जरूरी है उन्होंने देव श्री नारद की महिमा का उल्लेख करते हुए कहा कि वह देव ऋषि थे और राक्षसों के पास जाते थे तो राक्षस जाति भी उन्हें आसान देकर सम्मान करती थी कार्यक्रम में अभिषेक सक्सेना चिंटू को शाजापुर जिला अध्यक्ष नियुक्त किया गया पूरे कार्यक्रम में मध्य प्रदेश के हर जिले से पत्रकारों के प्रतिनिधि उपस्थित थे कार्यक्रम में शाजापुर विधायक अरुण भीमावत योगेंद्र सिंह बंटी बना कालापीपलजनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि भोजराज पवार पो लाय कला नगर परिषद अध्यक्ष पवन राजकुमार शाहित जनप्रतिनिधि पत्रकार उपस्थित थे कार्यक्रम को लेकर प्रदेश सहयोग सचिव मनोज जैन ब्लॉक अध्यक्ष किशोर खन्ना ब्लॉक महामंत्री प्रशांत शर्मा मनीष पटेल नमन प्रताप सिंह शहाबुद्दीन कुरैशी मोहसिन भाई कमल पुष्पक के साथ-साथ ब्लॉक इकाई शुजालपुरके सभी पत्रकारों काफी मेहनत की गईथी

By archana

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *