उरई । इलेक्ट्रॉनिक और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय भारत सरकार द्वारा प्रत्येक वर्ष फरवरी माह के दूसरे मंगलवार को विश्व स्तर पर सुरक्षित इंटरनेट दिवस मनाया जाता है।
इसी क्रम में मुख्य विकास अधिकारी राजेन्द्र कुमार श्रीवास, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व संजय कुमार ने आज विकास भवन के रानी लक्ष्मीबाई सभागार में सुरक्षित इंटरनेट दिवस, बेहतर इंटरनेट के लिए (टूगेदर फॉर बेटर इंटरनेट) विषय पर कार्यशाला का आयोजन हुआ। इसमें अधिकारियों, अध्यापकों और बच्चों को डिजिटल अपराध, इंटरनेट आदि के बारे में जानकारियां दीं। साथ ही जागरूक एवं सुरक्षित इंटरनेट के इस्तेमाल व सामान्य साइबर सुरक्षा की जानकारी दी। कार्यशाला में पंचायतीराज, शिक्षा, बाल विकास, कृषि, स्वास्थ्य, राजस्व एवं ब्लाक स्तर और नगर निकाय के अधिकारियों ने प्रतिभाग किया। मुख्य विकास अधिकारी राजेन्द्र कुमार श्रीवास ने कहा कि वर्तमान डिजिटल युग में इंटरनेट हमारे जीवन का अभिन्न अंग बन चुका है। यह शिक्षा, संचार, मनोरंजन और व्यवसाय के क्षेत्र में क्रांतिकारी परिवर्तन ला रहा है, लेकिन इंटरनेट के लाभों के साथ-साथ इसकी चुनौतियां भी हैं। जैसे साइबर अपराध, भ्रामक खबरें, ऑनलाइन बुलिंग और निजता का उल्लंघन। इसी कारण, ‘टुगेदर फॉर बेटर इंटरनेट’ का उद्देश्य एक सुरक्षित, सकारात्मक और उपयोगी डिजिटल वातावरण बनाना है, जहां हर व्यक्ति इंटरनेट का सही और जिम्मेदारीपूर्वक उपयोग कर सके। सोशल मीडिया और अन्य ऑनलाइन प्लेटफार्मों पर जिम्मेदारी पूर्वक व्यवहार करना चाहिए और नकारात्मकता से बचना चाहिए। किसी भी जानकारी को साझा करने से पहले उसकी सत्यता की पुष्टि करना आवश्यक है। माता-पिता और शिक्षक बच्चों को सुरक्षित इंटरनेट उपयोग की शिक्षा दें और उनके ऑनलाइन गतिविधियों पर नजर रखने के साथ ही इंटरनेट पर किसी भी अवैध गतिविधि से बचने व साइबर अपराध की स्थिति में उचित प्राधिकरण को रिपोर्ट करने की जानकारी दी गई। कार्यशाला में जिला सूचना विज्ञान केंद्र के मेहेर प्रकाश ने प्रेजेंटेशन के माध्यम से उपस्थित अधिकारियों व छात्र-छात्राओं को इंटरनेट के सुरक्षित उपयोग, साइबर हाइजीन, साइबर अटैक से सुरक्षा तथा डिजिटल अरेस्ट से बचाव की जानकारी दी।
इस अवसर पर जिला कृषि अधिकारी गौरव यादव, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष भा0कि0यू0, उपाध्यक्ष बन्धु सिचाई विभाग सुनील वर्मा, एनआईसी से प्रवीण कुशवाहा आदि सहित सम्बंधित अधिकारी मौजूद रहे।