राजेश ठाकुर बुधनी ब्यूरो
बुधनी उपचुनाव मुकाबला आगामी 13 नवंबर को होने वाला है जिसको लेकर राजनेतिक दलों ने अपने अपने प्रत्याशियों की घोषणा कर दी जिसमें 25 अक्टूबर तक नामांकन पत्र जमा होंगे आज सपा प्रत्याशी अर्जून आर्य ने समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष ओर संगठन के पदाधिकारियों की मौजूदगी में बुधनी पहुंचकर रिटर्निग कार्यालय पहुंचे जहां रिटर्निग ऑफिसर दिनेश सिंह तोमर के समक्ष अपना नामांकन प्रस्तुत किया इस मौके पर समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ मनोज यादव, राजेंद्र यादव प्रमुख महासचिव, हरगोविंद चौकसे प्रदेश उपाध्यक्ष, रतनलाल यादव प्रदेश अध्यक्ष अनुशासन समिति, आर एस पटेल, पिछड़ा वर्ग प्रदेश अध्यक्ष सहित कई लोग मौजूद रहे।
नामांकन दाखिल करने के बाद मिडिया से बात करते हुए कहा सपा प्रत्याशी अर्जून आर्य ने कहा कि कि समाजवादी पार्टी शिक्षा, स्वास्थ्य, बेरोजगारी सहित अन्य मुद्दों को लेकर चुनाव लडा जाएगा।
तो वहीं समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ मनोज यादव ने कहा कि प्रदेश में लगातार 20 वर्षो से भाजपा की सरकार है तो वहीं इस क्षेत्र के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान रहे इसके बाद भी यहां शिक्षा, स्वास्थ्य, बेरोजगारी, कानून व्यव्स्था चरमराई हुई है पूरी विधानसभा में विकास के नाम पर घोटाले किए गए समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी अर्जून आर्य ने किसानों ओर दलितों के लिए लड़ाई लड़ी है समाजवादी पार्टी देश की तीसरी बड़ी पार्टी है ओर इन्हीं मुद्दों को जनता के बीच लेकर जाएंगे।
आपको बता दें बुधनी विधानसभा में पूर्व में भाजपा ओर कांग्रेस के बीच मुकाबला देखा गया है इस बार समाजवादी पार्टी ने अर्जुन आर्य को प्रत्याशी के रुप में चुनाव मैदान में उतारा है जिससे इस बार मुकाबला काफी रोचक हो गया है।
जहां एक ओर भाजपा ने रमाकांत भार्गव को बतौर प्रत्याशी उतारा है तो वहीं कांग्रेस से पूर्व मंत्री राजकुमार पटेल चुनाव मैदान में उतरेंगे।
आगामी दो दिनों में दोनों बड़े दलों के नेता फार्म भरेंगे जिसमें प्रदेश के मुखिया, केन्द्रीय मंत्री प्रदेश अध्यक्ष सहित कई तमाम बडे़ नेता शमिल होंगे।