Breaking
24 Nov 2024, Sun

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह में 391 जोड़े बने जीवनसाथी,साज सज्जा सामान एवं नकदी भी खाते में हुई जमा

उरई । जनपद में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत आज कालपी रोड स्थित नवीन गल्ला मण्डी में विधि विधान के साथ मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ० घनश्याम अनुरागी, विधान परिषद सदस्य रमा निरंजन, विधायक माधौगढ़ मूलचंद्र निरंजन, जिलाध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी उर्विज दीक्षित, जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय, पुलिस अधीक्षक डॉ० दुर्गेश कुमार, मुख्य विकास अधिकारी राजेन्द्र कुमार श्रीवास, समाज कल्याण अधिकारी सहित जिला स्तरीय अधिकारियों ने कुल 391 नवविवाहित वर-वधु को उनके सुखद जीवन के लिए आर्शीवाद देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की, साथ ही विवाह कार्यक्रम में आए हुए जोड़ों को प्रमाण पत्र वितरित किया गया।

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष ने कहा कि मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत गरीब परिवार की पुत्रियों का विवाह कराया जाता है। यह योजना बहुत ही लाभकारी सिद्ध हो रही है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री तथा मुख्यमंत्री द्वारा केन्द्र/राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न लाभपरक/जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ पात्र लाभार्थियों तक पहुँचे। महिलाओं को स्वावलंबी एवं आत्मनिर्भर बनाने का प्रयास किया जा रहा है तथा उनको रोजगार मुहैया कराया जा रहा है।

विधायक माधौगढ़ ने कहा कि प्रदेश सरकार की मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना से समाज के अन्तिम छोर पर खड़े गरीब व्यक्ति तक लाभ पहुच रहा है। इसके अलावा इस विवाह समारोह में सभी लोगो का आपसी सामंजस्य एक-दूसरे के प्रति लगाव को दर्शाता है। जिसके तहत जनपद के विभिन्न धर्म तथा समुदाय के लोगों ने समारोह में हिस्सा लिया। उन्होंने योजना की तारीफ करते हुए कहा कि सामजिक समरसता की दिशा में यह योजना वरदान साबित होगी। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अन्तर्गत गरीब एवं असहाय परिवारों की पुत्रियों का विवाह कराया जा रहा है।

विधान परिषद सदस्य रमा निरंजन ने कहा कि सामूहिक विवाह योजना के अन्तर्गत सभी समुदाय एवं धर्माें के रीति रिवाजों के अनुसार व्यवस्था की गई है। उन्होंने बताया कि पहले के समय में लड़कियों की शादी करना माता पिता के लिये एक बड़ी जिम्मेदारी का कार्य होता था। जिसके लिये गरीब परिवारों को कर्ज तक लेना पड़ता था। जिससे उनकी आर्थिक स्थिति कमजोर हो जाती थी। समाज के हर पहलू को देखते हुए शासन द्वारा विभिन्न योजनाओं का संचालन किया जा रहा है। जिसके अन्तर्गत पात्र लाभार्थियों को लाभान्वित किया जा रहा है। आज जनपद में कुल 391 जोड़े का विवाह किया गया है।

जिला समाज कल्याण अधिकारी ने कहा कि मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत सभी धर्मों व सभी वर्गों के जोड़ो का विवाह होता है, इसमे कुल धनराशि रू० 51000/- प्रति जोड़ा है, जिसमे कन्या के खाते में रू० 35000/- व उपहार सामग्री रू० 10000 दिए जाते है। उन्होंने कहा कि उपहार सामग्री में 01 जोड़ी चांदी की पायल व बिछिया, 01 ट्राली बैग, 01 प्रेशर कुकर, 51 पीस स्टील डिनर सेट, 02 साड़ी ब्लाउज सहित, 02 पेटीकोट, 01 पैंट शर्त, पगड़ी, फेटा, चुनरी, 01 दीवाल घड़ी, 01 किग्रा० मिठाई है। उन्होंने कार्यक्रम में आये हुए जनप्रतिनिधिगण व जिला स्तरीय अधिकारियों का आभार व्यक्त कर नवविवाहित वर-वधु को आशीर्वाद देकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *