अजय राज केवट माही
प्रखर न्यूज़ व्यूज एक्सप्रेस भोपाल मध्य प्रदेश
शुजालपुर शांति के शहर से जाना जाने वाला शहर अब अपराध में नंबर वन के नाम से जाना जा रहा मंडी थाना क्षेत्र में चोरियो पर लगाम लगाने ने पुलिस प्रशासन पूरी तरह सुस्त नज़र आ रहा हे जिनकी वज़ह से चोरों की दिन दुगनी रात चौगुनी हो रही हे और आय दिन शातिर चोर बड़ी चोरियो को खुलेआम अंजाम देकर चले जाता हे उन्हें पुलिस का कोई डर व भय बिल्कुल भी नहीं हे
कही सालों से जमे पड़े पुलिस जवान व महिला आरक्षक
शुजालपुर मंडी थाना क्षेत्र में कही सालों से सर्प की तरह कुंडली मारकर बैठे निकम्मे पुलिस कर्मी इनकी निष्क्रियता व मेल जोल से अपराध के गढ़ में बदलता जा रहा हे शुजालपुर शहर मंडी थाने पर कही दर्जनों चोरिया का खुलासा नहीं हो पा रहा ओर फरियादी थाने के चक्कार लगाकर न्याय की उम्मीद में चप्पल चप्पल तोड़ रहे मगर पुलिस के कानो तले जु तक नहीं रेंग रही
एसडीओपी सहाब चोरियो पर लगाम कब
एसडीओपी पिंटू बघेल ने भी अपराध को खुलासा करने के नाम पर काला चश्मा पहने हुए हे थानों पर सुनवाई नहीं होने के बाद आम जनता सोचती है कि हमारी समस्या का निराकरण अनुविभागीय अधिकारी कर पाएंगे मगर सहाब भी कार्यवाही के नाम पर डाक के तीन पात की तरह नजर आ रहे
कई पीड़ितों ने की 181 पर शिकायत
चोरियो का खुलासा नहीं होने के कारण व कहियो को न्याय नहीं मिलने के कारण मुख्य मंत्री जन हित पोर्टल 181 पर शिकायत की गई मगर जुटा प्रति वेदन डालकर शिकायत को बन्द कर दिया जाता हे कई वर्षों से जमी हुई महिला आरक्षक रीना राजपूत फोन लगा कर शिकायत कर्ता को धमकाने का काम कर रही ये ओर अपने राजपूत होने का रोब झाड़ रही मगर देश का चौथा स्तंभ इन जेसे कुर्सी तोड़ आरक्षकों को अपने अखबार के माध्यम से बेनकाब कर जनता की आवाज उच्च अधिकारी तक पहुंचाएगा
चोरियो के खुलासा होना तो दूर की बात महीने में कई चोरिया हो जाती मगर पुलिस प्रशासन गश्त के नाम पर व्हाट्सप्प ग्रुप में फ़ोटो डालकर दरबार रेस्टोरेंट पर जाकर मदिरा पान कर पार्टी करते हैं और पार्टी खत्म कर वापस गश्त कर प्वाइंट पर पहुंच जाते उच्च अधिकारी अगर वहा के सीसीटीवी कैमरो को चेक किया जाय तो कैमरों में स्पष्ट रूप से देखा जा सकता है कि गश्त के समय ड्यूटी चल रही हे या पार्टी
मंडी थाने पर पदस्थ कोर्ट मुंशी व पड़ोसी के यहां हुई चोरी
शुजालपुर मंडी थाने पर पदस्थ आरक्षक जितेन्द्र भानेरिया जो कि कोर्ट मुंशी हे दिनांक 11,12,2024, की रात्रि 9 बजे अपनी वाइफ को लेकर उनकी ससुराल गए हुए थे जब सुबह जितेन्द्र भानेरिया आए तो गोदरेज का लॉक टूटा मिला गोदरेज में रखे नकदी चोरो द्वारा हाथ साफ कर रफू चक्कर हो गए