Breaking
23 Dec 2024, Mon

शिवराज के गढ़ बुधनी में कांग्रेस प्रत्याशी 6 हजार वोटों से आगे, विजयपुर में बीजेपी को बढ़त

MP By Election Result Live : मध्य प्रदेश के श्योपुर जिले की विजयपुर और सीहोर जिले की बुधनी विधानसभा सीट पर आज 23 नवंबर 2024 को सुबह 8 बजे से मतगणना शुरु हो गई है। बता दें कि, बुधनी में 13 तो वहीं विजयपुर में 21 राउंड में मतगणना पूरी की जाएगी। इसे लेकर सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए गए हैं।

पहले राउंड में BJP पीछे, कांग्रेस आगे, जानें अपडेट

मध्य प्रदेश की बुधनी विधानसभा उपचुनाव 2024 की मतगणना में पहले राउंड के रुझान आने लगे हैं. यहां कांग्रेस 5600 वोटों से आगे चल रही है. राजकुमार पटेल आगे चल रहे हैं. वहीं भाजपा के रमाकांत भार्गव पीछे चल रहे हैं. अभी ये शुरुआती रुझान हैं.

मतगणना शुरू, जल्द आने लगेंगे रुझान

मध्य प्रदेश की बुधनी विधानसभा उपचुनाव की मतगणना शुरू हो गई. पहले राउंड की वोटों की गिनती का सिलसिला शुरू हो गया है. यहां 13 राउंड में मतगणना होनी है. जल्द ही देखने को मिलेगा कि इस सीट से कौन-कितना आगे रहेगा

राउंडवाइज काउंटिंग जारी

बता दें कि विजयपुर के 327 मतदान केंद्रों में हुई वोटिंग के लिए 16 टेबलों पर राउंड वाइज काउंटिंग चल रही है। वहीँ, बुधनी के 363 मतदान केंद्रों में हुए मतगणना के लिए 28 टेबलों पर राउंडवाइज काउंटिंग जारी है।

सुरक्षा के खास इंतजाम

श्योपुर जिले के विजयपुर और सीहोर के बुधनी विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव का परिणामों (MP By Election Result Live ) को मद्देनजर रखते हुए मतगणना प्रक्रिया के दौरान त्रि-स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की गई है। काउंटिंग हॉल में अधिकृत व्यक्ति के आलावा किसी अन्य का प्रवेश वर्जित है।

काउंटिंग हॉल के अंदर मतपत्र लेखा प्रारूप 17 सी भाग-1 की प्रति, रिटर्निंग ऑफिसर द्वारा दिए गए ईवीएम और वीवीपैट की लिस्ट और प्लास्टिक पेन या पेंसिल ले जाने की अनुमति दी गई है।

इन चीजों पर प्रतिबंध

जानकारी के मुताबिक वोटों की गिनती (MP By Election Result) के समय लैपटॉप, स्मार्ट वॉच, मोबाइल फोन आदि किसी भी तरह के इलेक्ट्रॉनिक सामान को प्रतिबंधित किया गया है। इसके आलावा सिगरेट, बीड़ी, तम्बाकू आदि मादक पदार्थों के अंदर ले जाने पर भी रोक लगा दी गई है। बता दें कि सिर्फ कुछ मतगणना अधिकारी ही अपने साथ मोबाइल फोन ले जा सकेंगे। इनमें आरओ, एआरओ और काउंटिंग सुपरवाइजर शामिल है।

By archana

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *