इंदौर में पिछले कुछ दिनों दो ऐसी घटनाएं आई, जिससे शहर में तनाव की स्थिति बन गई. पहले पटाखा फोड़ने को लेकर विवाद हुआ और फिर एक मस्जिद पर लगे पोस्टर से शहर में तनाव की स्थिति देखी गई. इन सब के बीच इंदौर पहुंचे सीएम मोहन यादव ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने उपद्रवियों को चेतावनी देते हुए कहा ‘हिंदू कभी किसी को छेड़ता नहीं, लेकिन हिंदुओं को कोई छेड़े तो छोड़ेंगे भी नहीं.’ सीएम का कहना है कि शहर में किसी भी तरह की आशांति नहीं देखी जाएगी और प्रशासन अपना काम कर रहा है.
कानून सबसे निपटने में सक्षम है। सरकार सक्षम है। कनाडा की घटना को लेकर मुख्यमंत्री ने कहा कि मैं इसकी निंदा करता हूं और सिख बंधुओं का अभिवादन करता हूं कि उन्होंने सामने आकर इस तरह की घटनाओं का विरोध किया है।
कानून हाथ में लेगा तो हम पीछे नहीं हटेंगे
इससे पहले मुख्यमंत्री मोहन यादव ने विमानतल पर मीडिया से चर्चा करते हुए छत्रीपुरा में हुए उपद्रव पर कहा कि मध्य प्रदेश सरकार सभी धर्मों का सम्मान करती है और सभी को साथ लेकर चलती है। हिंदू समाज को कोई कैसे पटाखे फोड़ने से रोक सकता है? उन्होंने कहा कि कानून हाथ में लेने वालों से सरकार सख्ती से निपटने में सक्षम है। प्रदेश में कानून का राज चलता है। प्रदेश सरकार सभी को साथ रखकर विकास करना चाहती है, लेकिन यह भरोसा भी दिलाती है कि कानून हाथ में लेने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।