Breaking
23 Dec 2024, Mon

मेरी मां को कुछ हुआ तो अस्पताल में आग लगा दूंगा, डॉक्टरों को..,’ युवक ने वीडियो जारी कर मचाया बवाल, सब सकते में

ग्वालियर में सामने आए 50 सेकेंड के एक वीडियो में दिख रहा युवक डॉक्टरों को ये धमकी दे रहा है। सोमवार को युवक ने हजीरा स्थित सिविल हॉस्पिटल में जमकर हंगामा किया था। बताया जा रहा है कि इसी दौरान उसने डॉक्टरों को धमकी भरा वीडियो बनाया और सोशल मीडिया पर पोस्ट किया।

अस्पताल में हो रहे हंगामे की सूचना डॉक्टरों ने तत्काल पुलिस को दी थी। लेकिन पुलिस के आने से पहले ही हंगामा कर रहा युवक भाग गया। अभी मामले में कोई केस दर्ज नहीं किया गया है। युवक का नाम जगजीत सिंह राजावत बताया जा रहा है।कुछ दिन पहले भर्ती थी जगजीत की मां अस्पताल में हंगामा कर रहे जगजीत को लेकर डॉक्टरों का कहना है कि उसकी मां सियादुलारी कुछ दिनों पहले हजीरा डिस्पेंसरी में भर्ती रही थी। महिला के गले फेफड़े में कफ फंसा था। नलियां लगाकर डॉक्टरों ने कफ निकाला था। मां के अस्पताल में भर्ती होने के दौरान भी युवक ने अस्पताल में हंगामा किया था।

युवक का आरोप- मां को जहर दिया गया महिला के ठीक होने और सभी रिपोर्ट सामान्य आने पर अस्पताल से छुट्टी कर दी गई थी। मां की अस्पताल से छुट्टी होने के बाद भी युवक ने अस्पताल पहुंचकर हंगामा किया। युवक का आरोप था कि उसकी मां को अस्पताल में जहर दिया गया है, वह काली हो गई हैं।

इस मामले में एसपी धर्मवीर सिंह ने कहा- वीडियो संज्ञान में आया है। आरोपी की तलाश की जा रही है। अभी तक किसी ने कोई शिकायत नहीं की है।

 

By archana

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *