Breaking
2 Jan 2025, Thu

‘आज के बाद गाड़ी रोकी तो पेट में छुरा घोंप दूंगा…’, वीडियो वायरल, पुलिसकर्मी को धमकी देने वाला गिरफ्तार

Sambhal News: यूपी के संभल में वाहन चेकिंग के दौरान चालान काटने पर बाइक सवार दो लोगों ने सरेआम ट्रैफिक पुलिस को छुरा घोंपने की धमकी दी. पुलिस ने ट्रैफिक पुलिस कर्मी की तहरीर पर इस मामले में शिकायत दर्ज कर एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. हालंकि दूसरा आरोपी फरार हो गया. इस घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें आरोपी पेट में छुरा घोंपने की धमकी देता दिख रहा है.

ये घटना चंदौसी कोतवाली थाना क्षेत्र की बताई जा रही है, जहां मंगलवार को यातायात पुलिस कर्मी देवेंद्र अपने सहकर्मी, कुणाल के साथ वाहनों की चेकिंग कर रहे थे, इसकी दौरान लाल पेट्रोल पंप के पास से दो बाइकसवार आकर रुके. उन्होंने हेलमेट नहीं पहना हुआ था. जिसके बाद देवेंद्र ने बाइक चला रहे रहीश अहमद को रोक लिया.

ट्रैफिक पुलिसवाले को दी छुरा घोंपने की धमकी

देवेंद्र ने इसके बाद दोनों की बाइक के पेपर चेक किए इस दौरान उनके पास ड्राइविंग लाइसेंस भी नहीं मिला. जिसके बाद देवेंद्र ने बिना हेलमेट और ड्राइविंग लाइसेंस को लेकर मोटर व्हीकल एक्ट के तहत उनका चालान काट दिया. चालान कटने के बाद रहीश अहमद के साथ बाइक पर बैठा दूसरा शख्स बुरी तरह भड़क गया और उसने पुलिसकर्मी को जान से मारने तक की धमकी दे डाली.

इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें आरोपी पुलिसकर्मी देवेंद्र से ये कहता हुआ नज़र आ रहा है कि ‘अगर आज के बाद गाड़ी रोक दी ना…तो छुरा लेकर आऊंगा..पेट में घुसेड़ दूंगा.. आज के बाद अगर गाड़ी रोक दी तो.’ इसके बाद पुलिसकर्मी के साथ भी दोनों बहस करते दिखाई दिए, इस बीच आसपास खड़े लोगों ने इस घटना का वीडियो बना लिया.

इस मामले में चंदौसी कोतवाली पुलिस ने देवेंद्र की तहरीर पर शिकायत कर ली है. जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. जबकि दूसरा आरोपी मौके से फरार हो गया. दूसरे आरोपी की तलाश के लिए टीम बनाई गई हैं, पुलिस इस मामले में आगे की विधिक कार्रवाई में जुट गई है.

 

By archana

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *