तमिलनाडु की सियासत में अचानक से उबाल आ गया है. प्रदेश भाजपा के प्रमुख के. अन्नामलाई ने ऐसा प्रण किया है, जिससे आमलोग के साथ ही नेता भी भौंचक्के हैं. उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अपने पैरों से जूता उतारा और कहा कि अब वह तब तक जूते नहीं पहनेंगे जब तक प्रदेश से DMK की सरकार को हटा न दें. तमिलनाडु में पिछले कुछ दशकों से DMK और AIADMK के बीच तमिलनाडु की सत्ता का चक्र घूम रहा है. बीजेपी सालों से प्रदेश में अपने पैठ बनाने की कोशिश में जुटी है. अब उसी मुहिम को धार देने के लिए बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने अनोखा प्रण लिया है
बीजेपी के तमिलनाडु प्रमुख के. अन्नामलाई प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने ऐलान किय कि वह जब तक प्रदेश के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन और उनकी पार्टी डीएमके को सत्ता से हटा नहीं देंगे, तब तक पैरों में जूते-चप्पल नहीं पहनेंगे. अन्नामलाई कोयंबटूर में मीडिया से मुखातिब थे. उन्होंने अपने जूते उतारकर हाथों में ले लिया. साथ ही उन्होंने ऐलान किया कि अन्ना यूनिवर्सिटी के छात्रा के यौन उत्पीड़न की घटना पर सरकार के रवैये के खिलाफ वह प्रदर्शन करेंगे. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष के इस ऐलान के बाद प्रदेश की सियासत के और गर्माने की संभावना बढ़ गई है.
खुद को मारेंगे 6 कोड़े
तमिलनाडु भाजपा के अध्यक्ष अन्नामलाई ने जूता त्यागने के साथ ही एक और बड़ा ऐलान किया है. उन्होंने कहा कि वह शुक्रवार (27 दिसंबर 2024) को अपने घर के बहर विरोध प्रदर्शन करेंगे और खुद के 6 कोड़े मारेंगे. अन्नामलाई ने कहा, ‘कल (शुक्रवार) मैं अपने घर के बाहर प्रदर्शन करूंगा, जहां मैं खुद को 6 कोड़े मारूंगा. कल से ही मैं 48 दिनों के लिए आमरण अनशन करूंगा और छह भुजाओं वाले मुरुगन का आह्वान करूंगा. कल बीजेपी के हर सदस्य के घर के बाहर विरोध प्रदर्शन होगा. कल से मैं तब तक जूते-चप्पल नहीं पहनूंगा जब तक डीएमके को सत्ता से बाहर न कर दूं. इसका (डीएमके सरकार) अंत होना जरूरी है.’
अन्ना यूनिवर्सिटी मामले ने पकड़ा तूल
चेन्नई स्थित अन्ना यूनिवर्सिटी के कैंपस में एफिलिएटेड इंजीनियरिंग कॉलेज की एक छात्रा का यौन उत्पीड़न किया गया. घटना के वक्त छात्रा देर शाम तकरीबन 8 बजे अपने एक पुरुष मित्र से बात कर रही थी. पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए फुटपाथ पर बिरयानी बेचने वाले एक शख्स को गिरफ्तार किया है. इस घटना की हर तरफ निंदा हो रही है. विपक्षी दल इसके लिए लगातार सत्तारूढ़ डीएमके और मुख्यमंत्री एमके. स्टालिन को निशाना बना रहे हैं. अब बीजेपी के तमिलनाडु के बीजेपी अध्यक्ष अन्नामलाई ने आक्रामक तरीके से स्टालिन सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है.