Breaking
15 Nov 2024, Fri

मेरी हत्या कभी भी हो जाएगी… पप्पू यादव ने गृह मंत्री को पत्र में क्या-क्या लिखा, लॉरेंस बिश्नोई से मिली है धमकी

बिहार के पूर्णिया के निर्दलीय सांसद पप्पू यादव (Pappu Yadav) ने कथित तौर पर लॉरेंस विश्नोई गैंग (Lawrence Bishnoi Gangs Threatened) की ओर से दी गई धमकी के बाद केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) को पत्र लिखकर सुरक्षा बढ़ाने की मांग की है।

गृहमंत्री को पत्र लिख मांगी Z कैटेगरी की सुरक्षा

सांसद पप्पू यादव ने गृहमंत्री को लिखे पत्र में कहा है कि एक बार बिहार विधानसभा सदस्य तथा छह बार संसद सदस्य (लोकसभा) के रूप में निर्वाचित होने के बाद कई बार मुझ पर तथा मेरे परिवार के सदस्यों पर हमला हुआ है। कई बार नेपाल के माओवादी संगठन सहित कई जातिवादी अपराधियों ने जानलेवा हमला किया है। सांसद पप्पू यादव ने आगे लिखा है कि नेपाल के उग्रवादी संगठन द्वारा धमकी दी गई थी, तब केंद्रीय गृह विभाग द्वारा मुझे 2015 में वाई प्लस सुरक्षा (Y plus Security) घेरा में रखा गया था। 2019 में इसे घटाकर Y Category का कर दिया गया। उन्होंने कहा, “मेरी सुरक्षा में कमी का फायदा उठाते हुए लोकसभा चुनाव के दौरान कई अपराधियों ने भद्दी-भद्दी गालियां दीं तथा घर में घुसकर जान से मारने की धमकी दी।”

तो मेरी हत्या कभी भी हो जाएगी’

पूर्णिया सांसद ने पत्र में लिखा, ‘आज लॉरेंस विश्नोई गैंग ने एक घटना का विरोध करने पर मुझे जान मारने की धमकी दी, जिसकी कॉपी मैं लिए संलग्न कर रहा हूं। जानलेवा धमकी देने के बावजूद मेरी सुरक्षा के प्रति बिहार का गृह मंत्रालय एवं केंद्रीय गृह मंत्रालय निष्क्रिय दिख रहा है।’ उन्होंने पत्र के अंत में समय रहते सुरक्षा घेरा वाई श्रेणी से बढ़ाकर जेड श्रेणी (Z Security) के करने की मांग करते हुए कहा कि इसके साथ बिहार के सभी जिलाें में पुलिस स्कॉट सहित कार्यक्रम स्थल पर अतिरिक्त सुरक्षा की सख्त व्यवस्था किया जाय। उन्होंने कहा कि यदि ऐसा नहीं किया गया तो मेरी हत्या कभी भी हो जाएगी। इसकी जिम्मेवार केंद्र एवं बिहार सरकार ही होगी। इस पत्र की प्रति उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, पूर्णिया के एसपी, बिहार के पुलिस महानिदेशक, बिहार के गृह विभाग के सचिव को भी भेजी है।

By archana

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *