Breaking
9 Mar 2025, Sun

केजरीवाल के घर के बाहर भारी हंगामा, ‘ऑपरेशन लोटस’ की जांच करने पहुंची ACB टीम को अंदर जाने से रोका

दिल्ली चुनाव नतीजों से एक दिन पहले जमकर सियासी बवाल देखने को मिल रहा है. बीजेपी के खिलाफ AAP के ‘ऑपरेशन लोटस’ के आरोपों की जांच करने ACB की टीम केजरीवाल के घर पहुंची. जहां हंगामा हुआ. AAP की लीगल टीम का कहना है कि ACB बिना किसी नोटिस के आई है. 

नई दिल्ली:दिल्ली चुनाव के परिणाम आने में अभी 24 घंटे से भी कम का वक्त बचा है, लेकिन राजधानी में अभी से सियासी पारा चढ़ने लगा है. चुनावी नतीजों से पहले आम आदमी पार्टी (AAP) के संयोजक अरविंद केजरीवाल द्वारा भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर लगाए गए आरोपों को लेकर अब बीजेपी भी हमलावर दिख रही है. वहीं उन पर ACB का शिकंजा भी कस गया है. जांच के आदेश के बाद ACB की टीम केजरीवाल के घर पहुंच गई है. दरअसल, बीजेपी ने केजरीवाल के इन आरोपों को लेकर दिल्ली के उप-राज्यपाल (LG) को एक पत्र लिखकर शिकायत की थी.

LG ने बीजेपी की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए इस पूरे मामले की जांच कराने का आदेश दिया है. दिल्ली के LG ने इस मामले की जांच ACB (एंटी करप्शन ब्यूरो) को सौंप दी है. बताया जा रहा है कि ACB की टीम इस मामले को लेकर आम आदमी पार्टी के कई वरिष्ठ नेताओं से पूछताछ करने की तैयारी में है. सूत्रों के अनुसार उधर, इस मामले को लेकर आम आदमी पार्टी भी अब ACB के पास जाने और बीजेपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराने का मूड बनाती दिख रही है.

LG ने प्रमुख सचिव को दिए आदेश

विधायकों के खरीद-फरोख्त के आरोपों के बीच LG के प्रमुख सचिव ने ACB से जांच कराने के लिए मुख्य सचिव को पत्र लिखा है. इस मामले में दिल्ली के LG एक्शन मोड में दिख रहे हैं. कहा जा रहा है कि ACB की एक विशेष टीम इन आरोपों की जांच को लेकर आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल और सांसद संजय सिंह से किसी भी वक्त पूछताछ कर सकती है. बताया जा रहा है कि ACB की टीम इस मामले में केजरीवाल से पूछताछ के लिए अरविंद केजरीवाल के घर पर पहुंची है. उधर, AAP नेता संजय सिंह ने कहा है कि ACB की टीम उनसे पूछताछ के लिए आए, इससे पहले मैं खुद ACB दफ्तर जाऊंगा.

BJP ने लिखा था LG को पत्र

आपको बता दें कि गुरुवार को अरविंद केजरीवाल के आरोपों को लेकर दिल्ली बीजेपी ने शुक्रवार को LG को पत्र लिखकर पूरे मामले की जांच कराने की मांग की थी. बीजेपी ने अपने इस पत्र में आरोप लगाया था कि केजरीवाल ने दिल्ली बीजेपी पर जितने भी आरोप लगाए हैं, वो झूठे, निराधार हैं और भाजपा की छवि खराब करने और मतदान खत्म करने के तुरंत बाद दिल्ली में दहशत और अशांति की स्थिति पैदा करने के इरादे से लगाए गए हैं.

 

 

 

By archana

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *