सुनील त्रिपाठी
परियावा। प्रतापगढ़,ब्लाक मुख्यालय कालाकांकर में मंगलवार को खंड विकास अधिकारी कालाकांकर प्रवीन कुमार श्रीवास्तव के कुंडा ब्लाक में स्थानांतरण होने पर ग्राम पंचायत सचिवों व ग्राम प्रधान के साथ ब्लाक के समस्त स्टाफ ने ब्लाक मुख्यालय परिसर में एक सम्मान समारोह आयोजित हुआ जिसमें बड़े ही भव्य रूप से खंड विकास अधिकारी को सभी ग्राम पंचायत सचिवों व ग्राम प्रधानों के साथ ब्लाक के समस्त स्टाफ ने गुलदस्ता व फूलों की माला के साथ अंगवस्त्र पहना कर जोरदार तालियों के साथ स्वागत किया।
अपने इस सम्मान समारोह को देख गदगद हुए खंड विकास अधिकारी अपने आसू नहीं रोक सके।खंड विकास अधिकारी ने कहा कि हमने अपने लगभग दो साल के कार्य काल में कभी पंचायत सचिवों व ग्राम प्रधानों का अहित नहीं सोचा बल्कि उनको कार्य करने का तरीका बताते रहे हमने ब्लाक मुख्यालय को अपना परिवार समझा और परिवार के मुखिया होने के नाते सभी को मार्ग दर्शन देते रहे मेरे दो साल के कार्यकाल में हमको किसी ग्राम प्रधान व सचिव की कोई शिकायत नहीं मिली यदि मिली भी है तो उसको बुलाकर समझा दिया कि ऐसे नहीं ऐसा करो दो साल का काफी समय होता है इसी दौरान यदि मेरी तरफ से अनजाने में कोई त्रुटि हो गई हो तो उसको कार्य हित में समझ कर क्षमा करेंगे। उन्होंने कहा कि एक अलग सम्मान व अपनों के बीच से सम्मानित होने की बात कुछ अलग होती है उन्होंने कहा कि हमारे जाने के बाद पंचायत प्रतिनिधियों को किसी प्रकार की दिक्कत नहीं आनी चाहिए।
सम्मान समारोह में सभी मौजूद सचिव, ग्राम प्रधान व ब्लाक के स्टाफ ने अपने अपने विचार साझा करते हुए कहा कि आपके स्थानांतरण हो जाने का हमको सभी को बड़ा दुख है कि हम सभी को समय समय पर अपना मार्ग दर्शन देते रहे शायद ही आपकी तरह हम सभी को आपकी तरह अधिकारी मिल सके। दो घंटे चल रहे
सम्मान समारोह का संचालन ग्राम पंचायत सचिव अनुराग यादव ने किया।इस सम्मान समारोह में शामिल होने वालों में ग्राम पंचायत सचिव आर पी यादव, ब्यास कुमार मौर्य, विजय कुमार,रविशंकर सोनकर, श्रीराम,अभिषेक शुक्ल,आफताब अहमद,प्रभांशु पांडेय, श्रीमती उर्मिला,शशिकांत सिंह,सुनील सिंह व ग्राम प्रधान बृजेश कुमार यादव, राजकुमार पटेल,दिलीप कुमार(वरिष्ठ सहायक) पवनकुमार मौर्य, अर्जुन कुमार,संतोष यादव, जीतलाल,शेरू भाई,धीरेंद्र,आशीष कुमार, रामसुमेर,मंदीप कुमार साहू, योगेश पाल,सत्यनारायण, मनीष गुप्ता, संदीप कुमार, शिव प्रकाश,महावीर सहित अन्य लोग मौजूद रहे।