Breaking
20 Jan 2025, Mon

ऐतिहासिक स्थल पर आज से शुरू होगी ऐतिहासिक रामलीला 

अरुण कुमार शेंडे

रायसेन ऐतिहासिक नगरी सांची प्रति वर्षा नुसार आयोजित होने वाली इस नगर में ऐतिहासिक रामलीला का शुभारंभ आज से भगवान गणपति की स्थापना एवं पूजा अर्चना के साथ होगा रामलीला का आयोजन आज से प्रारंभ होकर 3 जनवरी 2025 को भगवान राम के राज्याभिषेक के साथ समापन होगा ऐतिहासिक स्थल पर प्रति वर्षा नुसार इस वर्ष भी ऐतिहासिक रामलीला का मंचन भगवान गणपति की स्थापना एवं पूजा अर्चना के साथ शुभारंभ किया जायेगा यह रामलीला का आयोजन रामलीला समीति के तत्वावधान में आयोजित होता आ रहा है इस स्थल पर रामलीला का आयोजन वर्षों से आयोजित हो रहा है रामलीला समीति सांंची की ओर से प्राप्त जानकारी अनुसार आज 16 दिसंबर 2024 से नगर के रामलीला मेदान सांंची मे भगवान गणपति की स्थापना एवं पूजा अर्चना के साथ शुभारंभ होगा 17 दिस मंगलवार को शिवविवाह नारद मोह की लीला का मंचन किया जायेगा 18 दिस बुधवार भगवान श्री राम जन्म विश्वामित्र आगमन ताडका वध यज्ञरक्षा की लीला का मंचन एवं 19 दिस गुरुवार अहिल्या उद्धार जनकपुर भ्रमण वाटिका मिलन की लीला एवं 20 दिस शुक्रवार धनुष यज्ञ लक्ष्मण परशुराम संवाद की लीला मंचन 21 दिस शनिवार श्रीरामबारात एवं श्रीरामविवाह 22 दिस रविवार कैकेयी के दो वरदान श्री राम वनवास 23 दिस सोम केवट संवाद दशरथ मरण भरतमिलाप की लीला 24 दिस मंगलवार पंचवटी वास सूपर्णखा नाककान भंग खरदूषण वध की लीला का आयोजन 25 दिस बुधवार सीता हरण जटायु उद्धार 26 दिस गुरुवार शबरी मिलन सुग्रीव मेत्री बालीवध की लीला मंचन एवं 27 दिस शुक्रवार सीता जी की खोज लंका दहन 28 दिस शनिवार विभीषण शरणागतिसेतु बंध श्री शिव स्थापना अंगद रावण संवाद 29 दिस रविवार लंका आक्रमण सेना युद्ध लक्ष्मण शक्ति 30 दिस सोम सेना युद्ध कुम्भकर्ण वध 31 दिस मंगलवार सेना युद्ध मेघनाद वध एवं 1 जनवरी 2025 बुधवार अहिरावण वध नारायनतक वध 2 जन गुरुवार श्री राम रावण युद्ध रावणवध विभीषण राज्याभिषेक 3 जन शुक्रवार श्री राम राज्याभिषेक के साथ रामलीला का समापन किया जायेगा इस रामलीला मंचन मे नगर के ही युवा कलाकार रामलीला मंचन मे विभिन्न पात्रों की भूमिका का निर्वहन करते हैं इस रामलीला में स्थानीय तथा बाहरी दुकान दार अपनी दुकानों को सजाकर मेले की शोभा बढाते हैं इस रामलीला का मंचन देखने सुनने आसपास क्षेत्र भर से बडी संख्या में लोग कार्यक्रम स्थल पर पहुचते हैं इतना ही है इस रामलीला का मंचन का आंनद उठाने इस नगर में आने वाले देशी विदेशी पर्यटकों की भी काफी संख्या दिखाई देती हैं इस रामलीला मंचन एवं मेले की व्यवस्था रामलीला समीति द्वारा किया जाता हैं तथा इस मेले में सुरक्षा व्यवस्था सांंची पुलिस द्वारा की जाती हैं तथा जल साफसफाई व्यवस्था नगर परिषद प्रशासन जुटाता है ठंड के कारण नप प्रशासन द्वारा अलाव की पहले से ही तैयारी कर रखी है इस प्रकार इस स्थल पर रामलीला का वार्षिक आयोजन होता है

By archana

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *