NH-719 पर फिर एक भीषण सड़क हादसा डिडी के पास पिकअप और डंपर की टक्कर—पांच बेकसूरों की मौत दर्जनों घायल हुए कुछ जिंदगी और मौत के बीच झूल रहे हैं और कुछ ने अस्पताल में दम तोड़ दिया।।
अब सवाल यह है कि आखिर कब तक यह नरसंहार जारी रहेगा। कब तक हर सुबह घर से निकले लोग लाशों में बदलते रहेंगे। कब तक परिवारों की खुशियाँ मातम में बदलती रहेंगी। और कब तक शासन-प्रशासन अपनी बेशर्म चुप्पी साधे रहेगा!!
यह हादसा नहीं-सरकारी हत्या है!!
हर बार की तरह प्रशासन दौरा करेगा और नेता संवेदनाएं जताएंगे, मुआवजे की घोषणा होगी और फिर सब भूल जाएंगे—लेकिन क्या इन खोई हुई जिंदगियों की कीमत सिर्फ चंद लाख रुपये है क्या सरकार की जिम्मेदारी सिर्फ गिनती पूरी करने तक सीमित रह गई है!!
हाईवे को 6 लेन बनाने में हो रही देरी—इसी ने ली इन मासूमों की जान!!
NH-719 को 6 लेन का बहुप्रशिक्षित हाईवे बनाया जाना था लेकिन वर्षों से यह सिर्फ फाइलों में सड़ रहा है।।
ठेकेदारों अधिकारियों और नेताओं की मिलीभगत से यह प्रोजेक्ट जानबूझकर लटकाया जा रहा है यदि यह सड़क चौड़ी और व्यवस्थित होती तो आज ये निर्दोष लोग जिंदा होते!!
क्यों यह हाईवे मौत का गड्ढा बन चुका है..
6 लेन का निर्माण कागजों में ज़मीन पर गड्ढों का जंगल!!
ओवरलोड वाहनों पर कोई लगाम नहीं
ट्रकों और डंपरों के बेखौफ रफ्तार से चलने का खेल जारी!!
सड़कें खस्ताहाल गड्ढों में तब्दील लेकिन ठेकेदारों और अफसरों की जेबें भरी हुई!!
ट्रैफिक व्यवस्था नदारद, पुलिस महज वसूली में मस्त!!
प्रशासन के पास केवल हादसे गिनने की फुर्सत लेकिन समाधान की कोई योजना नहीं!!
क्या सड़कों पर मरने के लिए ही पैदा हुए हैं लोग!!
क्या इस देश के नागरिकों की जान की कोई कीमत नहीं एक के बाद एक हादसे हो रहे हैं परिवार तबाह हो रहे हैं लेकिन ना सरकार जाग रही और ना ही प्रशासन जागा रहा है क्या सड़कें लोगों के सुरक्षित सफर के लिए बनी थी या उनकी क़ब्रगाह बनने के लिए बनाई गई हैं.जनता का धैर्य अब जवाब दे चुका है
अब बस बहुत हो चुका अब जनता मुआवजे और खोखले आश्वासन से बहलने वाली नहीं है,,
अब प्रदर्शन नहीं भिंड ग्वालियर हाईवे के लिए विद्रोह होगा,,
नेताओं का घेराव होगा!!
प्रशासन को जवाब देना होगा!!
सड़कों पर उतरकर हिसाब मांगा जाएगा!!
हमें चाहिए जवाब-कौन है इन मोतों का गुनहगार!!
नेता जो सिर्फ चुनाव में वादे करते हैं,,
प्रशासन जो हर मौत के बाद केवल रिपोर्ट बनाता हैं।।
ठेकेदार जो सड़क निर्माण में लापरवाही बरतते हैं,,
हाईवे अथॉरिटी जो सिक्स लेन के निर्माण में देरी करके खून की होली खेल रही है।।
अब वक्त आ गया है कि जनता खुद इस सिस्टम को कटघरे में खड़ा करे और सड़क पर उतर कर लापरवाह अधिकारी एवं भ्रष्टाचारियों को बेनकाब करे।।
हम अपने घरों में नहीं बैठेंगे-अब आर पार की लड़ाई होगी,,
या तो यह मौत का हाईवे सुधरेगा,,
या फिर इस लापरवाह शासन को उखाड़ फेंकेंगे।।
जनता के खून की हर एक बूंद का हिसाब देना होगा!!
अब होगा आमने-सामने का आंदोलन शुरू होगा।।
पुखराज भटेले
संस्थापक–व्यवस्था परिवर्तन
जिला अध्यक्ष–गौसेवा नारी सेवा
सदस्य हाईवे संघर्ष समिति भिंड