Breaking
14 Nov 2024, Thu

मुरैना की पटाखा फैक्ट्री में जोरदार धमाका, ब्लास्ट के बाद लगी आग, महिला और बच्ची के दबे होने की खबर

मध्य प्रदेश के मुरैना जिले में शनिवार को एक बड़ा हादसा हुआ। आपको बता दें कि एक पटाखा फैक्ट्री (घरा) में जोरदार धमाका हुआ। धमाका इतना शक्तिशाली था कि फैक्ट्री पूरी तरह से धराशाई हो गई। इसके प्रभाव से आसपास के 4 से 5 मकानों (Morena factory blast) में भी दरारें आ गई हैं।मलबे एक महिला और एक बच्ची के दबे होने की जानकारी भी सामने आ रही है. ब्लास्ट के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल है. हादसे की जानकारी मिलने के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई है. फिलहाल मलबा हटाने का काम किया जा रहा है.

घटनाक्रम के मुताबिक इस्लामपुरा में रहने वाले गजराज राठौर के मकान में शनिवार सुबह करीब साढ़े दस बजे विस्फोट हो गया। जिससे मकान पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। गजराज के बगल के दोनो घर व पीछे बना घर भी क्षतिग्रस्त हो गया।

महिला व एक बच्चे सहित कई लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका

विस्फोट के बाद मकान के मलबे में महिला व एक बच्चे सहित और भी लोगों के दबे होने की आशंका है। पुलिस व नगरनिगम के कर्मचारी मलबे को हटाकर दबे हुए लोगों को निकालने का प्रयास कर रहे थे। हालांकि खबर लिखे जाने तक मलबे से किसी को भी निकाला नहीं जा सका था। प्रशासन ने एसडीआरएफ को भी बुलाया है जिससे रेस्क्यू आपरेशन में तेजी लाया जा सके।

पहले भी इस्लामपुरा में हो चुके हैं विस्फोट

पहले भी इस्लामपुरा में आतिशबाजी में विस्फोट होने की कई घटनाएं हो चुकी है। जिसमें आतिशबाजी बनाने वाले लोग न केवल जल गए थे, बल्कि मकान के मलबे में भी दब गए थे। इसके बाद भी इस्लामपुरा में पटाखे बनाने का काम लगातार जारी रहा।

By archana

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *