चर्चित नेता उमाशंकर अकेला सपा पार्टी में शामिल होते ही कांग्रेस पर बड़ा प्रहार किया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस में पैसे लेकर टिकट बांटे गए है. कांग्रेस पार्टी पर यह बहुत ही संगीन और गंभीर आरोप लगा है. वहीं, उमाशंकर अकेला ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि टिकट बंटवारे में पैसे का खेल चला है. उनसे दो करोड़ मांगे गए थे. पैसे नहीं देने पर उनका टिकट काट दिया गया. उन्होंने कहा कि वे दो करोड़ नहीं दे पाए जिस कारण उन्हें टिकट नहीं दिया गया.
कांग्रेस ने बरही के विधायक उमाशंकर अकेला का टिकट काट दिया है। इसके बाद श्री अकेला सपा में शामिल हो गए। श्री अकेला ने शुक्रवार को सुबह चार बजे सपा ज्वाइन किया। सपा के टिकट पर ही विधानसभा चुनाव लड़ेंगे।
टिकट कटने के बाद श्री अकेला ने कांग्रेस नेताओं पर बड़ा आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि वे अपराधी और बलात्कारी नहीं हैं। उनपर किसी तरह का कोई आरोप नहीं है। विषम परिस्थिति में उन्होंने यह सीट जीतकर पार्टी को दिया था।
अकेला ने कहा कि टिकट काटने का एक मात्र वजह पैसा है। टिकट के लिए उनसे दो करोड़ रुपये मांगे जा रहे थे। पैसा नहीं होने के कारण उनका टिकट काट दिया गया। पार्टी में पैसे से टिकट मिलता है। पैसे का खेल होता है।
अकेला के आरोप कांग्रेस में पैसे का खेल, पैसे से ही टिकट
● राहुल गांधी तक प्रदेश की कई बातें नहीं पहुंचती हैं
● निचले स्तर के जितने भी प्रभारी हैं, चुनाव में टिकट के समय उनकी बल्ले-बल्ले हो जाती है
● हमने इनको घास नहीं डाला, जिसके कारण टिकट नहीं मिला
● हम कोई बलात्कारी हैं? अपराधी हैं? जो टिकट काटते। टिकट काटने का एक ही कारण है, वह है पैसा