उरई जालौन । पृथक बुंदेलखंड राज्य की मांग लेकर बुंदेलखंड संयुक्त मोर्चा के नेतृत्व में विभिन्न संगठनों द्वारा बुंदेलखंड विकास बोर्ड के अध्यक्ष राजा बुंदेला के नेतृत्व में बुंदेलखंड गांव गांव पाँव पाँव यात्रा का माँ रक्तदान्तिका मंदिर सैदनगर कोटरा से आज 26 दिसम्बर गुरुवार को हुआ भव्य शुभारम्भ मां रक्तदंतिका सिद्ध पीठ पर एकत्रित शिक्षक नेता अशोक राठौर,
गुरु प्रसाद शर्मा अध्यक्ष विश्व हिन्दू परिषद जालौन,दीपक पाण्डेय राष्ट्रीय खिलाड़ी, सियाशरण व्यास अध्यक्ष नगर पंचायत कोटरा, विनीता पाण्डेय, रामकुमार जादौन, हरेंद्र विक्रम सिंह, जयराम सिंह बांदा,केपी सिंह ललितपुर, पुष्पेन्द्र सिंह चौहान झांसी,आशाराम अग्रवाल, सीताराम प्रधान सैदनगर, राजकुमार जी किसान मोर्चा ,जय राम सिंह समाजसेवी बाँदा
यात्रा संयोजक डॉक्टर आश्रय सिंह, शिवम् चौहान सोनू (अध्यक्ष बुन्देली सेना जालौन) , सुरेन्द्र पाल सिंह , प्रताप सिंह बुंदेला आदि सभी आगंतुक बंधुओं ने बुंदेलखंड राज्य गठन के लिए अपने अपने विचार व्यक्त किए सभी ने एक सुर में पृथक बुंदेलखंड राज्य गठन हेतु इस यात्रा में अपना अमूल्य जनसमर्थन देने की जालौन जनपद की जनता से अपील की
पदयात्रा का काफिला रक्तदंतिका पीठ से सैदनगर, कोटरा, कुरकुरु पचोखरा आदि गाँवों व कस्बों में भ्रमण किया।
कोटरा में प्रवेश पर पदयात्रियों का भव्य स्वागत किया गया।
राजा बुंदेला इस पदयात्रा का नेतृत्व कर रहे हैं।
राजा बुंदेला ने ग्रामीण जन व नगर के गणमान्य जनो को बुंदेलखंड राज्य की मांग का औचित्य समझाते हुए कहा कि यह उनके भविष्य की लड़ाई है। मार्ग में अन्य जगह पर व्यापारियों व विभिन्न संगठनों ने इसका स्वागत किया। यहां आयोजित सभा में वक्ताओं ने कहा कि बुंदेलखंड राज्य अवश्य बनेगा।
बुंदेलखंड राज्य बना तो तरक्की के नए मापदंड तय करेगा।
अब उप्र का विभाजन होना ही चाहिए और जल्द बुंदेलखंड, पूर्वांचल, हरित प्रदेश राज्य का निर्माण हो। दो राज्यों में विभाजन के बाद भी बुंदेलखंड का गौरव कम नहीं हुआ है। बुंदेलखंड संयुक्त मोर्चा पृथक बुंदेलखंड के लिए गाँव गाँव काम कर रही है और यह यात्रा उसके उद्देश्यों से जुड़ी है। बुदेलखंड हर बुंदेलखंडी की मांग है।
इस पदयात्रा के माध्यम से सरकार भी यह बात समझेगी। अलग राज्य बनने पर बुँदेलखण्ड भारत का मुकुट बनेगा। इस अवसर पर राजा बुंदेला ने कहा कि बुंदेलखंड की लड़ाई को जनमानस तक ले जाने के लिए यह पदयात्रा आयोजित की गई है।उन्होंने कहा कि भाजपा छोटे राज्यों की समर्थक है।हमें आशा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में नया बुंदेलखंड 2027 तक आकार लेगा और जल्द बुंदेलखंड की घोषणा होगी।लेकिन हमें सरकार तक बुंदेलखंड की बात पहुँचाना है और यह भी कि बुंदेलखंड राज्य बुँदेलियों की प्राथमिकता है। उन्होंने विभिन्न संगठनों का एक मंच पर आने का स्वागत किया और कहा इससे आंदोलन को बल मिलेगा।उन्होंने अन्य संगठनों से भी पदयात्रा से जुड़ने का आह्वान किया।
संचालन डॉक्टर आश्रय सिंह ने किया।
यात्रा में ग्रामीणों ने भारी संख्या में समर्थन दिया और साथ ही साथ ग्राम प्रधानों ने प्रथक बुन्देलखण्ड राज्य निर्माण हेतु राजा बुंदेला को समर्थन पत्र सौंपा। इसके उपरांत यात्रा ग्राम कुरकुरु पहुंची प्रधान ओ प्रवीण ने “पृथक बुन्देलखण्ड राज्य निर्माण” का समर्थन पत्र दिया। इसके उपरांत यात्रा ग्राम पचोखरा पहुंची , जहां मा राजा बुंदेला जी ने “अंतर राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त संत स्व राजेश रामायणी जी ” की मूर्ति पर माल्यार्पण कर आशीर्वाद प्राप्त किया । पचोखरा के प्रधान ने भी समर्थन पत्र दिया ।
साथ ही मिलने वाला जन समर्थन के प्रति सभी ने आभार व्यक्त किया ।
इस अवसर पर राजा बुंदेला जी के साथ ,अशोक राठौर (शिक्षक नेता ) जयराम सिंह समाजसेवी बाँदा डा.आश्रय सिंह (यात्रा संयोजक ), शिवम चौहान सोनू( अध्यक्ष बुन्देली सेना) , के पी सिंह बुंदेला,प्रताप बुंदेला (किसान नेता ), सुरेंद्र पाल सिंह, पुष्पेंद्र सिंह चौहान, मानवेन्द्र सिंह सोनू, पवन द्वीप निषाद, रामबीर सिंह, आर्यन सिंह तेजभान बुंदेला, सत्यम राठौर , शिवम् सिंह चौहान बुन्देली सेना, सोनू सिंह हिम्मतपुर, पवनदीप निषाद प्रधान कीरतपुर, शिवम निरंजन, अमन सोनी, प्रताप बुन्देला, आदि मौजूद रहे।