Breaking
27 Nov 2024, Wed

सरकार की दोहरी शिक्षा नीति गरीब वर्ग के लोगों के खिलाफ : जियालाल प्रदेश प्रभारी बसपा

  1. मूलचन्द मेधोनिया ______________________

भोपाल। चैत बुद्ध विहार भैया साहब, सैकंड स्टाफ, पंचशील नगर भोपाल में एक शाम बाबा साहब के नाम का आगाज बुद्ध वंदना के साथ सम्पन्न हुआ। जिसमें मुख्य वक्ता के रूप में बहुजन समाज पार्टी मध्यप्रदेश के प्रदेश प्रभारी श्री जियालाल जी की उपस्थिति में केडर केम्प के दौरान उन्होंने बताया कि आज भोपाल राजधानी जैसे शहर में एक महिने में तीन बच्चीयों के साथ दुष्कर्म होना बेहद शर्मनाक है। उन्होंने कहा कि नाबालिग बच्ची कन्या स्वरूप का ढोंग किया जाता है। वही तीन साल की बच्ची के साथ निंदनीय कृत्य होने शासन, प्रशासन पर साबालिया प्रशन खड़ा होता है।

श्री जियालाल जी ने सरकारी शिक्षा नीति और उनकी मंशा सहित सरकार की शिक्षा के नीति को विस्तार से बताते हुए कहा कि संविधान निर्माता बाबा साहब डॉ. अम्बेडकर जी ने कानून बनाते समय बिना भेदभाव किये सभी को सामान्य शिक्षा नीति का नियम लागू किया था। जिसके माध्यम से गरीब से लेकर सेठ साहूकार या नौकरी पेशा वालों के बच्चे सरकारी स्कूलों में शिक्षा लेकर सामान्य रूप से पढ़े। लेकिन सरकार की मंशा गरीब बच्चों को बेरोजगार, बनाने की है। जिसके तहत स्कूलों में माध्यान भोजन, साइकिल वितरण, शाला गणवेश देकर इसी में गरीबों के बच्चों को उलझाने की है। तथा बताया है कि गरीबों के बच्चों के पर्याप्त पढा़ने हेतु शिक्षकों का आज भी अभाव है। कक्षा पहली से आठवीं तक के गरीब बच्चों को बिना परीक्षा के पास करके उनका भविष्य चौपट किया जा रहा है। वही अमीर लोगों के बच्चों के लिए प्राईवेट स्कूलों के संचालन कर उन्हें ठीक से शिक्षा देकर गरीबों का आहित किया जा रहा है। पूरे देश में बड़े महंगी फीस के स्कूलों की मान्यता देकर गरीबों के साथ बहुत अन्याय किया जा रहा है। जिसके फलस्वरूप आज बेरोजगारी चरम पर है। अत: सरकार की शिक्षा नीति के खिलाफ नागरिकों को आवाज उठानी चाहिए। तथा सभी नागरिकों को बराबरी के साथ सरकारी मुफ्त शिक्षा दी जाये जहां विधायक, सांसद, इंजीनियर, डॉ. आईएएस, आईपीएस सभी के बच्चे सरकारी स्कूलों में अध्ययन करेंगे तो निश्चित रूप से शिक्षा बराबरी की होकर सभी का भला होगा।

बहुजन समाज में जन्मे महापुरुषों की विचारधारा को फैलाने के लिए सामाजिक केडर लगाये जाते है। जिसमें नर्मदापुरम जिले के पूर्व बसपा जिला अध्यक्ष श्री बृजेश आर्य ने भी बहुजन समाज में जन्म संतों, गुरुओं, महान क्रांतिकारी के रास्ते पर चलने हेतु लोगों से अनुरोध किया। उन्होंने बताया कि आज तक की जो भी सरकारें रही है। उन्होंने अनुसूचित जाति और जनजाति वर्ग के महापुरुषों को दबाने, छुपाने का काम किया है। ऐसा ही श्री आर्य ने उदाहरण देते हुए बताया है कि बहुजन समाज में जन्मे मध्यप्रदेश के महान क्रांतिकारी एवं देश की आजादी के लिए अंग्रेजों से अपनी जान की बाजी लगाने वाले अमर शहीद वीर मनीराम अहिरवार जी जिला नरसिंहपुर तहसील गाडरवारा के नगर चीचली के थे। जिन्होंने गोंडवाना राजा के राजमहल की सुरक्षा करते हुए गांव से खदेड़ कर विजय श्री प्राप्त की थी। ऐसे हमारे वर्ग के महापुरुष को आज तक राष्ट्रीय शहीद का दर्जा नहीं दिया। ऐसे कांग्रेस व बीजेपी की मानसिकता है।

संगोष्ठी में अमर शहीद वीर मनीराम अहिरवार जी के सुपौत्र मूलचन्द मेधोनिया वरिष्ठ पत्रकार ने भी अपने वक्तव्य देते हुए अपना परिचय दिया कि मैं मध्यप्रदेश के अनुसूचित जाति वर्ग के एकमात्र शहीद वीर मनीराम अहिरवार जी का पौता हूँ। मेरे दादा जी ने सन 1942 में अंग्रेजी सेना से युद्ध किया और अंग्रेजों की प्रताड़ना से शहीद हुए। लेकिन जातिगत भेदभाव रखने वाले कुठित मानसिकता रखने वाले नेताओं ने हमारे दादाजी का नाम छुपा कर हमारे साथ ही नही सम्पूर्ण बहुजन कौम के साथ अन्याय किया है। मेधोनिया ने समस्त बहुजन समाज का आभार व्यक्त करते हुए अपील की है कि सभी सामाजिक नागरिक जन अमर शहीद वीर शहीद मनीराम अहिरवार जी के समान हेतु आवाज उठायें और समाज को जागरूक करें। संगोष्ठी में अनेक बुद्धिजीवीयों की उपस्थिति रही।

By archana

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *