Breaking
25 Dec 2024, Wed

एएसआई से भिड़ा राज्यपाल गहलोत का पोता:मूर्ति विसर्जन के दौरान विवाद; पुलिसकर्मी को दी रिकॉर्डिंग बंद करने की धमकी

Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के नागदा(Nagda) में माताजी के विसर्जन को लेकर शनिवार को पुलिस और कुछ लोग भिड़ गए. इस दौरान कर्नाटक(Karnataka) के राज्यपाल थावरचंद गहलोत के पोते ने महिला एएसआई(ASI) से हाथापाई कर दी.घटना का वीडियो सामने आने के बाद इस मामले में कोई कारवाई नहीं हुई है.

मध्य प्रदेश के नागदा में माताजी के विसर्जन को लेकर शनिवार को पुलिस और कुछ लोग भिड़ गए. इस दौरान कर्नाटक के राज्यपाल थावरचंद गहलोत के पोते ने महिला एएसआई से हाथापाई कर दी.घटना का वीडियो सामने आने के बाद इस मामले में कोई कारवाई नहीं हुई है.

ये है मामला

नवरात्रि पर शनिवार को नागदा में भी माता जी की प्रतिमाओं का विसर्जन किया जाना था. चंबल नदी में अधिक पानी होने के कारण पुलिस प्रशासन ने भीड़ को नदी पर नहीं जान देने के इंतजाम किए थे. इसी दौरान दोपहर करीब दो-तीन बजे कर्नाटक के राज्यपाल थावरचंद गहलोत का पोता और पूर्व विधायक जितेंद्र गहलोत का पुत्र विशाल अपने साथियों के साथ प्रतिमा विसर्जित करने पहुंचा.

दबाव में कार्रवाई नहीं

घटना का वीडियो सामने आया है, जिसमें विशाल पुलिसकर्मियों को रिकार्डिंग बंद करने की धमकी देते हुए मोबाइल छीनते हुए नजर आ रहा है. दोनों भाग चुके विवाद की बातें भी सुनाई दे रही हैं. बावजूद पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की .

मामले में एएसपी नीतेश भार्गव ने बताया कि नदी पर सिर्फ पांच लोगों को जाने की अनुमति थी.कुछ लोग ज्यादा संख्या में जा रहे थे. उन्हें रोकने का प्रयास किया इसके अलावा कोई बात नहीं हुआ है.इसलिए मामले में किसी के ऊपर कोई कार्रवाई नहीं की गई है.

राजनेताओं के बढ़ते विवाद

हाल ही में राघोगढ़ में पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के भतीजे आदित्य विक्रम सिंह का पुलिस से विवाद हुआ है उसने महिला एसडीओपी को धमकी तक दे दी. इस मामले में पुलिस ने आदित्य के खिलाफ़ केस दर्ज कर दिया.वहीं मंत्री प्रहलाद पटेल के बेटे प्रबल पटेल का भी दुर्घटना की बात को लेकर पुलिस से विवाद हो गया और तीसरी घटना नागदा में सामने आईं है.लेकिन दोनों मामलों में पुलिस मौन है.

By archana

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *