Breaking
10 Jan 2025, Fri

” गैस पीड़ितों के हित में सुप्रीम कोर्ट के निर्देश का पालन करे सरकार ” :भोपाल गैस त्रासदी की 40 वीं बरसी पर भाकपा का प्रदर्शन

भोपाल । भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ने भोपाल गैस त्रासदी की 40 वीं बरसी पर स्थानीय इतवारा क्षेत्र में प्रदर्शन कर सरकार से गैस पीड़ितों हित में मुआवजा और राहत देने के सम्बन्ध में सुप्रीम कोर्ट के निर्देश का पालन करने की मांग की ।*

” गैस पीड़ितों को न्याय दो ” ,” प्रत्येक गैस पीड़ित को 5 लाख रुपए का मुआवजा दो ” , ” गैस पीड़ितों से विश्वासघात बन्द करो ” , ” गैस पीड़ित निराश्रितों को 5 हजार रुपए की मासिक पेंशन दो ” ” डाऊ केमिकल्स मुर्दाबाद ” ” पूंजीवाद मुर्दाबाद ” ,” इंकलाब ज़िंदाबाद ” की नारेबाजी के साथ आयोजित इस विरोध प्रदर्शन को संबोधित करते हुए भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के राज्य सह सचिव कॉमरेड शैलेन्द्र शैली ने कहा कि ” विश्व के ज्ञात इतिहास में भोपाल गैस त्रासदी ही एकमात्र ऐसी त्रासदी है जिसमें सरकार ने अपनी ही जनता के साथ विश्वासघात किया।भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ही एकमात्र राजनीतिक दल है जो भोपाल के गैस पीड़ितों के हित में संसद से लेकर सड़क तक आवाज उठा रही है।भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी की मांग है कि सुप्रीम कोर्ट के विगत वर्ष 14 मार्च 2023 को दिए गए निर्देशानुसार सरकार गैस पीड़ितों को मुआवजा दे और राहत ,पुनर्वास ,रोजगार की मांगों को पूरा करे । प्रत्येक गैस पीड़ित को कम से कम 5 लाख रुपए का मुआवजा दिया जाए ।भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ने मांग की है कि प्रत्येक गैस पीड़ित निराश्रित को प्रतिमाह 5 हजार रुपए की पेंशन दी जाए तथा इसके लिए पुनः सर्वेक्षण किया जाए।भोपाल गैस त्रासदी का एक प्रभावी स्मारक बनाया जाए और गैस त्रासदी के दस्तावेजीकरण हेतु एक गरिमामय संग्रहालय भी स्थापित किया जाए। ” भाकपा नेता कॉमरेड शैलेन्द्र शैली ने कहा कि श्री शिवराज सिंह चौहान जी जब मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री थे तब उन्होंने तत्कालीन प्रधान मंत्री श्री मनमोहन सिंह जी को पत्र लिखकर भोपाल के प्रत्येक गैस पीड़ित को 5 लाख रुपए का मुआवजा देने की मांग की थी।अब जब श्री शिवराज सिंह चौहान जी खुद केन्द्रीय मंत्री हैं और केन्द्र में भाजपा की सरकार है तो उनका नैतिक दायित्व है कि वे इस मुद्दे पर वर्तमान प्रधान मंत्री से मांग करें ।”
इस अवसर पर भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के भोपाल जिला सचिव कॉमरेड ए एच सिद्दीकी ने कहा कि ” गैस पीड़ितों के हित में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी का विगत 40 साल से जारी आन्दोलन मांगें पूरी होने तक आगे भी चलता रहेगा। ”
भाकपा के प्रदर्शन में कॉमरेड मुन्ने खां ,फिदा हुसैन , महफूज़ अल्तमश , सईद खान ,शेर सिंह ,सरवन कुमार ,राजू खान ,महेश ताम्रकार ,अमर सिंह ,रमेश ,वसीम ,ब्रजेश द्विवेदी,शहाबुद्दीन सहित बड़ी संख्या में स्थानीय लोग शामिल हुए।

By archana

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *