उरई । 19 से 24 दिसम्बर 2024 तक सुशासन सप्ताह मनाये जाने के संबंध में आज विकास भवन के रानी लक्ष्मीबाई सभागार में जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गयी। बैठक में लोक शिकायतों के निराकरण हेतु तहसील मुख्यालय स्तर पर विशेष शिविर का आयोजन , सीपीजीआरएमएस पोर्टल पर लंबित शिकायतों का निस्तारण, आईजीआरएस में प्राप्त शिकायतों का निस्तारण ऑनलाइन सर्विस डिलीवरी की सेवाओं में बृद्धि करना सर्विस डिलीवरी आवेदनों का निस्तारण सुशासन के क्षेत्र में किए गए नवाचार को फोटोग्राफ्स के साथ पोर्टल पर अपलोड करना एवं सफलता को कहानी को पोर्टल पर अपलोड करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम की पूर्ण प्लानिंग कर सुशासन सप्ताह मनाये जाने की कार्यवाही की जाए, मुख्य विकास अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी, विकास विभाग, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व, अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे राजस्व और नगरीय प्रशासन के नोडल अधिकारी होंगे। उक्त अधिकारी कृत कार्यवाही की सूचना भारत सरकार के पोर्टल पर अपनी देख रेख में अपलोड कराना भी सुनिश्चित करेंगे।