मध्य प्रदेश में बीजेपी के एक विधायक ने एक बार फिर अपनी ही पार्टी पर सवाल खड़े कर दिए हैं. इस बार उन्होंने भाजपा के सदस्यता अभियान पर ही सवाल उठा दिए हैं. महाकौशल अंचल से आने वाले बीजेपी के यह सीनियर विधायक इससे पहले भी कई बार अपनी ही पार्टी और सरकार पर सवाल उठा चुके हैं. वहीं अब सदस्यता अभियान पर उनका कहना है कि उन्हें कॉल आया था कि सदस्य बनवाने है तो पैसे खर्च करने होंगे.
अजय विश्नोई ने फिर उठाए सवाल
जबलपुर की पाटन विधानसभा सीट से बीजेपी के पूर्व मंत्री और विधायक अजय विश्नोई ने इस बार अपनी ही पार्टी के सदस्यता अभियान पर सवाल खड़े किए हैं. उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट करते हुए लिखा ‘भाजपा के सदस्य बनवाने हैं तो पैसा खर्च कीजिए, आज मेरे फोन पर फोन नंबर +917880298199 से फोन आया। ये एक एजेंसी का फोन था जो मेरे अकाउंट से भाजपा के सदस्य बनाने का ठेका मांग रहा था. जाहिर है ऐसी और भी एजेंसी होंगी, जिनकी सेवाएं लेकर गणेश परिक्रमा करने वाले आधारहीन नेता संगठन की नजर में बड़े बनने की कोशिश में लगे होंगे.’
बीजेपी विधायक ने लिखा ‘मैंने पहले भी कुछ लोग विज्ञापन छपवा कर, नेताओं के सम्मान, स्वागत और घर भीतर अपनी सेवाएं देकर नेता बनते देखा है. इस बार यह नया ट्रेंड देखने में आ रहा है. जहां पैसा खर्च करके अपने अकाउंट से बनने वाले सदस्यों की संख्या बढ़ाकर लोग बड़ा नेता बनने में लगे है. इस गिरावट पर हम पुराने कार्यकर्ता अफसोस करने के अलावा और कुछ नहीं कर सकते.’
दरअसल, देशभर में बीजेपी का सदस्यता अभियान चल रहा है. जिसमें पार्टी ने नए सदस्य बनाने का लक्ष्य रखा है. भाजपा ने अपने प्रत्येक विधायक को भी सदस्य बनवाने का टारगेट दिया है. लेकिन अजय विश्नोई की पोस्ट के बाद यह मामला गर्माता नजर आ रहा है. मध्य प्रदेश में भी बीजेपी ने 11 करोड़ सदस्य बनाने का लक्ष्य रखा है, जिसमें फोन के मिसकॉल से भी सदस्य बनाए जा रहे हैं.
बता दें कि यह कोई पहला मौका नहीं है जब अजय विश्नोई ने अपनी ही पार्टी फैसलों पर सवाल उठाए हैं. वह पहले भी कई बार अपनी ही पार्टी को घेर चुके हैं. इससे पहले जब प्रदीप पटेल ने नशे का मुद्दा उठाया था, तब भी उन्होंने पोस्ट करते हुए लिखा ‘प्रदीप जी आपने सही मुद्दा उठाया है, पर क्या करे पूरी सरकार ही दंडवत है शराब ठेकेदारों के आगे’ ऐसे में उन्होंने एक तरह से अपनी ही सरकार को घेरा था.
इंदौर क्राइम ब्रांच ने केस किया दर्ज विधायक अजय विश्नोई की तरह इंदौर में भी बीजेपी के सदस्यता अभियान के टारगेट को पूरा करने का ठेका लेने के नाम पर भाजपा कार्यकर्ता निमेष पाठक को कॉल आया। इंदौर में बीजेपी के विधि प्रकोष्ठ के महानगर संयोजक निमेष पाठक की शिकायत पर इंदौर क्राइम ब्रांच ने केस दर्ज कर लिया है। उधर, भोपाल क्राइम ब्रांच में भी बीजेपी विधि प्रकोष्ठ ने अजय विश्नोई को आए फोन कॉल को लेकर FIR दर्ज कराने के लिए आवेदन दिया है।