Breaking
11 Jan 2025, Sat

प्रेमिका की हत्या कर , 10 महीने फ्रिज में रखी लाश:देवास में बिजली गुल होने पर बदबू से खुलासा; लिवइन पार्टनर उज्जैन से गिरफ्तार

देवास: एक और लिव इन रिलेशनशिप का खौफनाक अंजाम सामने आया है। मध्य प्रदेश के देवास में एक महिला का शव छह महीने के बाद फ्रिज से निकला है। हत्या के आरोप में उसके शादीशुदा प्रेमी को गिरफ्तार किया गया है। हैरानी की बात यह है कि जिस कमरे में लाश रखी थी उसके ठीक बगल में दूसरे किरायेदर का परिवार रहता है, लेकिन अभी तक किसी को भनक नहीं लगी थी। अब फ्रिज बंद होने पर बदबू फैली तो राज खुला।

पीड़िता की पहचान पिंकी उर्फ प्रतिभा प्रजापति के रूप में हुई है। पुलिस ने उसके प्रेमी संजय पाटीदार को गिरफ्तार किया है, जिसने अपना गुनाह कबूल कर लिया है। देबास के वृंदावन धाम में कारोबारी धीरेंद्र श्रीवास्तव का दो मंजिला मकान है। वह छह महीने से दुबई में हैं। नीचे की मंजिल पर एक तरफ एक रूम, किचन और टॉयलेट है, उसके दाएं तरफ दो बेडरूम और हॉल है। दोनों के बीच ऊपर जाने के लिए सीढ़ी है।

पुलिस अधिकारियों के मुताबिक पिछले साल जुलाई में बलवीर राजपूत नाम के एक शख्स ने ग्राउंड फ्लोर को किराए पर लिया। लेकिन वह उन दो रूम का इस्तेमाल नहीं कर पा रहा था जिसे पुराने किराएदार ने ताला लगा दिया था। पाटीदार ने जून में ही फ्लैट खाली कर दिया था, लेकिन उसने फ्रिज समेत कुछ सामान दो रूम में बंद रखा था। वह मकान मालिक से फोन पर कहता रहा कि वह जल्द अपना सामान वापस लेने आएगा।

इधर, बलवीर को उन कमरों की जरूरत थी तो उसने मकान मालिक से बात किया। मकान मालिक ने ताला तोड़कर कमरा इस्तेमाल करने को कह दिया। इसके बाद बलवीर ने गुरुवार शाम ताला तोड़ा तो पाया कि फ्रिज अभी तक ऑन है। यह मानते हुए कि पुराना किरायेदार लापरवाही में फ्रिज ऑन करके चला गया, उन्हें स्विच बंद कर दिया। फिर उन्होंने यह सोचकर कमरा बंद कर दिया कि अगली सुबह बाकी सामान हटाएंगे।

शुक्रवार सुबह कमरे से असहनीय बदबू आने लगी। कुछ लोगों ने पुलिस को फोन किया। मौके पर पहुंची पुलिस ने फ्रिज खोला तो गल चुकी लाश निकली। पिंकी की लाश को चादर में लपेटा गया था। पुलिस ने पड़ोसियों से पूछताछ की तो संजय पाटीदार का नाम सामने आए। लोगों ने बताया कि वह मार्च 2024 से ही वहा नहीं दिखा है। पुलिस ने तलाश करके पाटीदार को गिरफ्तार कर लिया

पूछताछ में पाटीदार ने बताया कि वह प्रतिभा के साथ पांच साल से लिव इन में था। तीन साल वो उज्जैन में भी रहे। पाटीदार ने बताया कि वह शादीशुदा है और दो बच्चे भी हैं। लेकिन प्रतिभा उस पर शादी का दबाव बना रही थी। पाटीदार ने कहा कि हत्या वाले दिन उसने काफी समझाने की कोशिश की लेकिन जजिद पर अड़ी प्रतिभा नहीं मानी तो गला दबाकर उसकी हत्या कर दी। आरोपी ने बताया कि उसने अपने एक साथी विनोद दवे के साथ मिलकर इस वारदात को अंजाम दिया। बदबू ना आए इसके लिए उसने लाश को फ्रिज में डालकर उसे हाई मोड पर कर दिया। विनोद एक अन्य आपराधिक मामले में राजस्थान की जेल में बंद है। पुलिस उससे भी पूछताछ की तैयारी में है।

By archana

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *