उरई । जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय ने जिला विद्यालय निरीक्षक/नोडल अधिकारी स्वीप को विधान सभा निर्वाचक नामावलियों का संक्षिप्त पुनरीक्षण-2025 नये मतदाताओं के पंजीकरण के लिये प्रभावी रणनीति के संबंध में बताया कि इस कार्यालय के पत्र दिनांक 15 अक्टूबर 2024 के साथ संलग्न मुख्य निर्वाचन अधिकारी उत्तर प्रदेश लखनऊ के पत्र दिनांक 10 अक्टूबर 2024 का संदर्भ ग्रहण करने का कष्ट करें, जिसके माध्यम से अर्हता तिथि 01 जनवरी 2025 के आधार पर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों का आलेख्य प्रकाशन दिनांक 29.10.2024 को किया जाना है। दावे और आपत्तियां प्राप्त करने की अवधि दिनाक 28.11.2024 तक है। अतः सभी पात्र मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में सम्मिलित करने के उद्देश्य से आवश्यक है कि इस पुनरीक्षण में युवा मतदाताओं के नाम अधिक से अधिक संख्या में मतदाता सूची में सम्मिलित कराने पर विशेष ध्यान केन्द्रित किया जाय। तत्कम में आयोग द्वारा निर्देशित किया गया है कि दिनांक 29 अक्टूबर 2024 को जिला मुख्यालय के किसी बड़े कालेज में एक कार्यक्रम आयोजित करके मतदाता रजिस्ट्रेशन कार्यक्रम का शुभारम्भ पूर्व की भांति सम्पन्न किया जायेगा।
उन्होंने निर्देशित किया कि मुख्यालय स्तर पर किसी बड़े कालेज को चिन्हित करते हुए मतदाता रजिस्ट्रेशन कार्यक्रम के शुभारम्भ संबंधी समस्त तैयारियां पूर्व से कराना सुनिश्चित करें एवं कार्यकम हेतु चिन्हित कालेज के संबंध में सूचना पत्र प्राप्ति के दो दिवस में उपलब्ध कराना सुनिश्चित् करें।