दमोह :सरस्वती शिशु मंदिर दमोह के पूर्व छात्रों ने स्कूल के ही पूर्व छात्र श्याम शिवहरे को भाजपा जिलाध्यक्ष बनने पर राम्भोग होटल मेँ स्वागत सम्मान किया गया.पूर्व छात्र सत्येंद्र साहू ने बताया कि सरस्वती शिशु मंदिर 87~88 बैच के पूर्व छात्रों ने सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल के 90~91बैच के पूर्व छात्र श्याम शिवहरे को भाजपा जिलाध्यक्ष बनने पर हर्ष व्यक्त करते हुए साल श्री फल मलाओ से स्वागत व उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए शीर्ष नेतृत्व का आभार मानते हुए संगठन का धन्यवाद दिया.श्याम शिवहरे ने कहा कि आप सभी का प्यार स्नेह ऐसे ही मिलता रहे और पूर्व छात्रों का एक बड़ा कार्यक्रम आयोजित करेंगे जिसमे सभी बाल सखाओं एवं पूर्व छात्रों से मिलने का अवसर मिलेगा.स्वागत करने वालों मेँ पूर्व छात्र डा नवीन सोनी, नेकनारायण सिंग,सत्येंद्र साहू,अरविन्द पाल सिंह,गोपाल पटेल, डा सुधीर वैध, रामबाबू छिरोल्या, सुरजीत सिंग राजपूत,उमेश पाठक, आशीष जैन, देवेश श्रीवास्तव, अनुराग खरे,सौरभ साहू सहित सभी बालसखाओ की उपस्थिति रही.