Breaking
2 Jan 2025, Thu

पूर्व सरपंच की गोली मारकर हत्या:पिता और भाई ने भाग कर बचाई जान, मछलीपालन को लेकर चल रहा था विवाद

छतरपुर। : मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले में पूर्व सरपंच की गोली मारकर हत्या का मामला सामने आया है। जहां 2 आरोपियों ने पूर्व सरपंच ब्रजगोपाल राजपूत की गोली मारकर हत्या कर दी। घटना जिले के जुझारनागर थाना क्षेत्र की है। जहां देर रात इस घटना को अंजाम दिया गया है। वहीं मृतक के भाई का आरोप है कि दो लोगों ने अलग-अलग कट्टे से फायर कर 3 गोली मारी और हत्या कर दी, आरोप है कि उक्त आरोपी मृतक से जलन भावना रखते थे जिसके चलते सुनियोजित तरीके से इस वारदात को अंजाम दिया है।

घटना और मामले की जानकारी लगते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई थी, मामले की जांच, अग्रिम कार्यवाही और आरोपियों की तलाश में जुट गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार बृज गोपाल राजपूत बनियानी गांव का रहने वाला है और बुधवार की शाम को घर के बाहर बैठा हुआ था। इस दौरान कुछ लोग आए और जान से मारने की उसको धमकी देने लगे, इसके बाद आरोपियों ने फायरिंग शुरू कर दी। घटना के बाद सभी आरोपी मौके से भाग गए घायल बृज गोपाल को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लवकुशनगर लाया गया लेकिन यहां पर डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *