Breaking
22 Feb 2025, Sat

पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज के बेटे कुणाल की शादी आज, कई वीआईपी महमान होंगे शामिल, चौहान बोले- हमारे घर बेटी आ रही..

भोपाल। केंद्रीय कृषि मंत्री और मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के छोटे बेटे कुणाल सिंह चौहान आज शादी के पवित्र बंधन में बंध जाएंगे। भोपाल के होटल ताज में जैन परिवार की बेटी रिद्धि जैन के साथ उनकी विवाह की रस्में पूरी होंगी। इस खास मौके पर देशभर की दिग्गज राजनीतिक और सामाजिक हस्तियां शामिल होंगे।

वीआईपी मेहमानों की मौजूदगी में होगी शादी

इस विवाह समारोह में उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़, केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, छत्तीसगढ़ सरकार के कई मंत्री और अन्य बड़े नेता शामिल होंगे। भोपाल के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, राज्यपाल मंगू भाई पटेल, पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ, दिग्विजय सिंह, केंद्रीय मंत्री और विभिन्न राजनीतिक दलों के सांसद, विधायक और गणमान्य नागरिक भी विवाह समारोह का हिस्सा बनेंगे। भोपाल के वाना ग्रीन होटल में स्नेह भोज रखा गया है। समारोह को लेकर पुलिस और प्रशासन भी पूरी तरह अलर्ट है।

हिंदू और जैन परंपराओं के अनुसार विवाह

कुणाल सिंह चौहान की शादी भोपाल के प्रसिद्ध डॉक्टर इंद्रमल जैन की पोती और संदीप जैन की बेटी रिद्धि जैन से हो रही है। विवाह हिंदू और जैन परंपराओं के अनुसार होगा। परिवार और नजदीकी रिश्तेदारों की मौजूदगी में विवाह की सभी रस्में पूरी की जाएंगी।

शाम को पहुंचेंगे बड़े नेता और गणमान्य व्यक्ति

विवाह समारोह में देश के कई दिग्गज नेता शाम को पहुंचेंगे:

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और डॉ. पेमासानी चंद्रशेखर शाम 5 बजे शामिल होंगे।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शाम 7 बजे वाना ग्रीन में पहुंचेंगे।

छत्तीसगढ़ के विधानसभा अध्यक्ष रमन सिंह और कथावाचक धीरेंद्र शास्त्री भी समारोह में देर शाम आएंगे।

छत्तीसगढ़ और मणिपुर की पूर्व राज्यपाल अनुसुइया उइके रात 8 बजे शादी समारोह में शामिल होंगी।

पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ भी रात 8 बजे शादी समारोह में शिरकत करेंगे।

ज्योर्तिमठ अवंत भानपुरा पीठ के स्वामी ज्ञानानंद तीर्थ महाराज रात 8:30 बजे विवाह समारोह में आएंगे।

विदिशा के लोगों के लिए स्नेह भोज

शिवराज सिंह चौहान ने अपने परिवार के इस खुशी के मौके को जनता के साथ भी साझा किया। 9 फरवरी को उनके गृह ग्राम जैत में विदिशा संसदीय क्षेत्र के लोगों के लिए स्नेह भोज का आयोजन किया गया, जिसमें हजारों लोग शामिल हुए।

बड़े बेटे कार्तिकेय की शादी 6 मार्च को

बता दें, शिवराज सिंह चौहान के बड़े बेटे कार्तिकेय सिंह चौहान की शादी 6 मार्च को राजस्थान के जोधपुर में होगी। यह विवाह होटल रेडिसन में संपन्न होगा, जिसमें वर-वधु पक्ष के चुनिंदा रिश्तेदार और करीबी लोग ही शामिल होंगे। कार्तिकेय की शादी लिबर्टी शूज कंपनी के डायरेक्टर अनुपम बंसल की बेटी अमानत बंसल से हो रही है।

शादी से पहले शिवराज ने क्या कहा?

शिवराज सिंह चौहान ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लिखा- आज हमारे घर में सौभाग्य का उदय हुआ है, कुणाल और रिद्धि की सगाई सानंद संपन्न हुई है। हमारे घर रिद्धि बहू बनकर नहीं, बेटी के रूप में आ रही है। माता-पिता होने के नाते, साधना और मैं इस शुभ अवसर पर आनंद और गर्व से भर गए हैं। कुणाल की बचपन की यादें आज एक-एक कर सामने आ रही हैं- शांत, सौम्य, सुशील, शिष्ट, शालीन और सुंदर होने के साथ-साथ कुणाल बचपन में बेहद चुलबुले भी थे। कुणाल और रिद्धि सच में एक-दूसरे के लिए बने हैं। हमारी अनंत शुभकामनाएं कि वे दोनों एक उद्देश्यपूर्ण जीवन जिएं- न केवल अपने लिए, बल्कि औरों के लिए भी। यही सीख हमने हमेशा दी है और हमें विश्वास है कि कुणाल और रिद्धि इसी राह पर चलते रहेंगे। हमारी बेटी रिद्धि का हमारे परिवार में हार्दिक स्वागत है। ढेर सारा प्यार, आशीर्वाद और शुभकामनाएं…।

By archana

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *