Breaking
9 Jan 2025, Thu

BJP के पूर्व विधायक ने घर में पाल रखे थे मगरमच्छ, 140 करोड़ की टैक्स चोरी करने वाले BJP के पूर्व विधायक का तालाब देख IT टीम भी हैरान…

MP IT Raid: मध्य प्रदेश के सागर में बीजेपी के पूर्व विधायक हरवंश सिंह राठौड़ (Harvansh Singh Rathore) और राजेश केशरवानी (Rajesh Kesharwani) के ठिकानों पर आयकर की कार्रवाई जारी है. इस दौरान जहां करोड़ों रुपये कैश, गोल्ड और बेनामी इम्पोर्टेड कारें मिली हैं. वहीं पूर्व बीजेपी विधायक के घर में स्थित तालाब से तीन मगरमच्छ भी बरामद हुए हैं. बता दें कि मगरमच्छ पालना गैरकानूनी है.

आयकर विभाग की रेड में 155 करोड़ रूपये से ज्यादा की टैक्स चोरी का खुलासा हुआ है. वहीं 3 करोड़ रुपए अभी तक नकद मिले हैं. आयकर विभाग की टीम ने इस रेड में करोड़ों रूपये के सोने-चांदी के जेवरात बरामद किए हैं. सूत्रों के मुताबिक, अकेले केशरवानी ने 140 करोड़ की टैक्स चोरी की है. इससे जुड़े दस्तावेज भी मिले हैं, जिसमें कर चोरी का आंकड़ा बढ़ सकता है.

तालाब में तीन मगरमच्छ…

पूर्व विधायक राठौर के ठिकाने से करोड़ों रुपए नकद और गोल्ड मिले हैं. राठौर का मुख्य बिजनेस बीड़ी कारोबार पाया गया है. जबकि केशरवानी के पास बीड़ी के साथ कंस्ट्रक्शन का भी कारोबार है. राठौर के घर के अंदर एक छोटे तालाब में मगरमच्छ भी मिला है, जिसकी जानकारी आयकर विभाग ने वन विभाग को दे दी है.

बेनामी इम्पोर्टेड कारें…

केशरवानी परिवार के पास सात बेनामी इम्पोर्टेड कारें भी मिली हैं, जिसके मालिक केशरवानी परिवार के सदस्य नहीं हैं. कारों को लेकर आयकर ने परिवहन विभाग से जानकारी मांगी है. विभाग पड़ताल कर रहा है कि ये कारें किसने और क्यों दी हैं.

रविवार से जारी है छापेमारी

इनकम टैक्स विभाग की टीम रविवार सुबह से सागर में इन दोनों से जुड़े ठिकानों पर सर्च कर रही थी. मंगलवार शाम अधिकारियों ने बताया कि बंडा के पूर्व विधायक हरवंश सिंह राठौर और कंस्ट्रक्शन कारोबारी राजेश केशरवानी को समन जारी कर बयान दर्ज किए जाएंगे.

कौन हैं हरवंश सिंह राठौर?

हरवंश सिंह राठौर सागर जिले के बड़े कारोबारी भाजपा के दिग्गज नेता हैं. साल 2013 के विधानसभा चुनाव में भाजपा के चुनाव चिह्न पर वह बंडा से विधायक चुने गए थे. उन्हें भाजपा जिलाध्यक्ष पद का भी प्रबल दावेदार माना जा रहा था. हरवंश के पिता हरनाम सिंह राठौर मध्यप्रदेश सरकार में मंत्री भी रह चुके हैं.

 

By archana

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *