मध्य प्रदेश के रायसेन जिले के औबेदुल्लागंज में एक गौ वंश का बम का गोला खाने की वजह से गौ वंश का जबड़ा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया मामला औबेदुल्लागंज के अर्जुन नगर का बताया जा रहा है बजरंग सेवादल संगठन के जिला अध्यक्ष अमन सिंह चौहान और औबेदुल्लागंज ब्लॉक अध्यक्ष राकेश नाथ ने बताया कि इस इलाके में अक्सर इस प्रकार से हादसे होते रहते हैं और प्रशासन मूक दर्शक बनी रहती है और प्रशासन के द्वारा किसी भी प्रकार से उचित कार्यवाही नहीं किया जाता है सिर्फ आश्वासन दे दिया जाता है आगे से इस प्रकार से कोई भी अप्रिय घटना घटित नहीं होगी लेकिन बेजुबानों के साथ खूनी खेल का सिलसिला निरंतर जारी रहता है और इस पर कोई उचित कार्यवाही नहीं होती है राकेश जी ने बताया कि दोपहर 12:00 बजे के उपरांत यह घटना घटित हुई एक गली से एक गोवंश दौड़ता हुआ आ रहा था जिसका झगड़ा पूरी तरह से छत विछत था और वह गंभीर रूप से जख्मी था प्रत्यक्ष कारियों का कहना है कि सूअर बम खाने की वजह से यह दसा हुआ है अमन चौहान ने बताया कि इसकी सूचना औबेदुल्लागंज पुलिस प्रशासन को दे दिया गया है और गोवंश को पशु वैद्यकीय चिकित्सालय पहुंचा दिया गया है मोहल्ले में मौजूद लोगों ने बताया कि इस प्रकार से यह तीसरी घटना घटित हुई है पर पुलिस प्रशासन सूअर बम बनाने वालों पर किसी भी प्रकार से कार्यवाही नहीं कर रही है बजरंग सेवादल संगठन के प्रदेश अध्यक्ष सुबेग सिंह शीतल जी का कहना है कि यदि प्रशासन इस प्रकार की घटनाओं पर अंकुश नहीं लगाती है तो बजरंग सेवादल संगठन जन आंदोलन करेगी वहां पर मौजूद ग्रामीणों ने बताया की बंदिया कंजर जाति के लोग वहां पर सूअर बम बनाने का काम करते हैं जिसमें सुरेंद्र और राहुल नामक कंजरों की मुख्य भूमिका रहती है ग्रामीणों के साथ-साथ बजरंग सेवादल संगठन के हरशु यादव, चिराग शर्मा,अनिल प्रजापति, अमन लोधी, योगेश लोधी,सूरज,सागर, राजकुमार लोधी व लाला पांडेय ने ओबेदुल्लागंज पुलिस को ज्ञापन सौंपते हुए उचित कार्यवाही की मांग की अब देखना यह है कि मोहन यादव सरकार इस मामले पर कितना संज्ञान होती है