Breaking
22 Feb 2025, Sat

टायलेट में लगे नल के पानी से बन रहा था डॉक्टरों के लिए खाना, जबलपुर मेडिकल कॉलेज का वीडियो वायरल

Jabalpur Viral Video: मध्य प्रदेश से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां पर डॉक्टर्स की प्रेस कॉन्फ्रेंस में बने खाने में टॉयलेट के पानी के इस्तेमाल होने का दावा किया जा रहा है। इस घटना का वीडियो जैसे ही सोशल मीडिया पर आया वैसे ही यूजर्स का गुस्सा फूट पड़ा। एक यूजर लिखता है कि, अभी तक थूक वाली रोटी चल रही थी.. अब टॉयलेट के पानी से खाना बनाया जा रहा रहा। फिलहाल घटना की जांच के आदेश दे दिए गए हैं। ये जबलपुल वायरल वीडियो 6 फरवरी का बताया जा रहा है।

क्या सच में MP में डॉक्टर्स के खाने को बनाया गया टॉयलेट के पानी से?

इसके साथ ही मामले की जानकारी देते हुए लिखा है कि, ‘मध्य प्रदेश के जबलपुर के एक सरकारी मेडिकल कॉलेज का वीडियो वायरल हो रहा है। दावा किया जा रहा है कि टॉयलेट के पानी से कॉन्फ्रेंस में पहुंचे डॉक्टरों के लिए खाना तैयार किया गया है। हालांकि इस मामले पर प्रशासन ने सफाई देते हुए कहा कि इस पानी से सिर्फ बर्तन धुले गए हैं। पूरे मामले की जांच जारी है।’

इस वीडियो में देखा जा सकता है कि, जहां पर खाना बन रहा है वहां पर टॉयलेट से निकलता हुआ एक पाइप जा रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि, इस पानी का इस्तेमाल वहां पर मौजूद लोग कर रहे हैं।

ये घटना 6 फरवरी की बताई जा रही है। खबरों की मानें तो यहां पर डॉक्टर्स और एक्सपर्ट्स की एक प्रेस कॉन्फ्रेंस हुई थी। इसलिए खाना बन रहा था। अब इसी खाने में टॉयलेट के पानी के इस्तेमाल होने की खबर है। जबलपुर वायरल वीडियो सामने आने के बाद प्रशासन की तरफ से भी बयान आया है।मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ. संजय मिश्रा ने बयान जारी करते हुए कहा कि , “वीडियो में शौचालय के नल से पानी का उपयोग दिखाया गया था, हमारे पास जो जानकारी है, उसके अनुसार सिर्फ बर्तनों को धोने के इस पानी का इस्तेमाल किया गया था। वीडियो संज्ञान में आने केबाद मामले की जांच के आदेश दिए गए हैं।” इस वीडियो को देख यूजर्स कमेंट कर रहे हैं। एक यूजर लिखता है कि, अभी तक थूक वाली रोटी चल रही था अब टॉयलेट के पानी से खाना बनाया जा रहा है।

By archana

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *